प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में गुरुवार (9 फरवरी, 2023) को विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी नेताओं द्वारा उठाये गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह केवल राजनीति के लिए किया जा रहा है। इसके साथ उन्होंने में अपने भाषण के अंत में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा। उनके इस वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के अंत में हो रहे हंगामे के बीच सीना ठोंकते हुए कहा,”आज देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा. मैं देश के लिए जीता हूं, देश के लिए कुछ करने को निकला हूं।” इसके साथ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष आरोपों की जितनी कीचड़ उछालेगी कमल उतना ही अधिक खिलेगा।
वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
पीएम मोदी के इस भाषण पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने कटाक्ष किया है वहीं कुछ लोगों ने पीएम की तारीफ की है। @Sanjeev_VNS नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि देश देख रहा है दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का प्रधानमंत्री किसी तरह अमर्यादित और अलोकतांत्रिक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। @DrshraddhaAt नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”खुद अपने ही मुंह से खुद की तारीफ, सच में देश देख रहा है।”
@AshwaniPaliwal9 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इसमें कोई दो राय नहीं एक अकेला, किसानों पर भारी, छात्रों पर भारी, बेरोजगार युवाओं पर भारी, महंगाई से त्रस्त मिडिल क्लास पर भारी, और तो और संवैधानिक संस्थओं पर भी भारी। ये बात और है कि एक सेठ फिलहाल मोदी जी पर भारी पड़ रहा है।
@manityagi1983 नाम के एक यूजर ने लिखा- मां भारती के पुत्र ने दिखा दिया है कि भ्रष्टाचार परिवारवाद के खिलाफ एक आवाज ही देश की आवाज बन जाती है। 70 सालों बाद देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने देश की तकदीर एवं तस्वीर दोनों बदल दी है। मोदी जी आप आगे बढ़े देश की जनता आ
पके साथ है। @AazadRonak नाम के एक यूजर ने लिखा- एक अकेला? बाकी के 28 केंद्रीय मंत्रियों के योगदान को केवल एक वाक्य ने साफ कर दिया। कहीं ये घमंड तो नहीं?