प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान बलात्कार के दोषियों से जुड़ा बयान देने पर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। कई यूजर्स ने पीएम से उन आंकड़ों को देने का कहा जिसमें मोदी सरकार के आने के बाद बलात्कारियों को फांसी की सजा हुई हो। दरअसल सूरत में कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में बलात्कार के दोषियों की फांसी की सजा दी जाती रही है। पीएम ने अपने भाषण में कहा, ‘देश में बलात्कार पहले भी होते थे। आज भी ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं। मगर आज दोषियों को तीन दिन में फांसी की सजा, सात दिन में फांसी, 11 दिन में फांसी, एक महीने में फांसी की सजा दी जा रही है। लगातार ऐसा हो रहा है। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके नतीजे भी नजर आ रहे हैं।’ पीएम ने कथित तौर पर टीवी चैनलों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि बलात्कार की खबर तो टीवी चैनलों पर एक सप्ताह तक आती है मगर फांसी की खबर आकर चली जाती है।

हालांकि तीन दिन में फांसी का दावा करने के बाद पीएम सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी मोदी के इन दावों को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम एक भी बलात्कारी का नाम बताए जिसे उनके शासनकाल में फांसी की सजा दी गई हो। म्यूजिक कंपोजर ने कहा, ‘सर निर्भया का बलात्कारी, आसिफा का बलात्कारी, यहां तक उन्नाव में बच्ची संग बलात्कार के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर अभी तक जिंदा हैं।’ ट्वीट में आगे लिखा गया, ‘मोदी जी हम जानते हैं चुनाव करीब है। मगर भारतीय महिलाओं और बच्चियों के दर्द को प्रचार में मत बदलो।’

एक्टर सिद्धार्थ ने भी पीएम के भाषण पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री सूरत में हैं, यह सच है। उन्होंने कहा कि देश में पहले भी बलात्कार होते रहे हैं। यह भी सच है। पीएम ने कहा कि यह शर्म की बात है। सिद्धार्थ ने कहा कि पीएम की यह बात भी सच हैं। मगर इसके बाद जो कहा गया वो सबकुछ झूठ था। सच और झूठ के लिए अगले सप्ताह हमसे जुड़िए।