प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक समाचार एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश के जो भी हालात हैं, उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते नजर आए।

दरअसल पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कई राज्यों में परिवार ही पार्टी चला रहा है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। अगर एक पार्टी के दो लोग एमपी एमएलए बन गए हैं तो वह पार्टी परिवार की नहीं बनी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि देश की जो हालत है, उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

पीएम मोदी के इंटरव्यू (PM MODI INTERVIEW) पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी। कुछ यूजर्स का कहना है कि 7 सालों में आपने क्या किया जो भारत की हालत नहीं बदल पाए वही कुछ हैंडल से कमेंट किया गया कि 2020 में तो आप लोग भारत को सुपर पावर बनाने वाले थे। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अभी तक कांग्रेस का रोना ही चलता रहेगा कि आप लोग भी कुछ करेंगे। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया – प्रधानमंत्री तक कांग्रेस पर सब कुछ थोपकर बचने की कोशिश करते हैं।

अभिनव त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ यह 70 साल भी सत्ता में रह लेंगे तब भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराएंगे।’ प्रणव लिखते हैं कि 7 सालों में आपने भी कुछ किया कि बस 70 सालों का ही जिक्र करके बचते रहेंगे? मुंबई प्रदेश कांग्रेस सेवादल के ट्विटर एकाउंट से कमेंट किया गया कि सात साल से आप वझीर-ए-आझम बन बैठे हो लेकिन देश के आज के हालात के लिए आप कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराते हो।

हरीश नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इनकी टेप 2014 में ही अटकी पड़ी हुई है। सूरज सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब 70 सालों की बात ही 7 सालों तक करनी थी तो आप सत्ता में क्यों आए हैं? मयूर शेखर झा नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सोचिए अगर 1947 से 1964 तक नेहरू जी कहते रहते देश की याद जो हालत है उसके लिए अंग्रेज जिम्मेदार। क्या वो ISRO, IIT, AIIMS, SAIL जैसे संस्थान बन पाते?