संसद के विशेष सत्र की शुरुआत 18 सितंबर से हो गई है। 19 सितंबर से सदन की कार्रवाई नए संसद भवन में होगी। संसद के विशेष सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए चंद्रयान- 3 और जी-20 की सफलता का जिक्र किया। इतना ही नहीं, पीएम ने मोदी सभी सांसदों से अपील करते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसका वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।
क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले। रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए।”
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
प्रधानमंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री भी विपक्ष के सांसदों को ट्रोल कर रहे हैं।’ संदीप जग्गल नाम एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी जिस हिसाब से बोले हैं, उससे लगता है कि देश में बहुत रोना धोना होने वाला है।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘विपक्ष को PM मोदी ने नसीहत देते हुए कहा, “रोने धोने का बहुत समय है, करते रहिए!” मोदी जी, आपको अंदाजा है कि ये बयान कितना छोटा है? कितना हल्का है?’
आसिफ रियाज ने लिखा, ‘हिमाचल, बंगाल, बिहार और कर्नाटक में हुई करारी हार से विचलित भाजपाइयों को पीएम मोदी ने संदेश दिया है कि ” रोने धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहिए”।’ अमित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जिस बात का आरोप मोदी जी दूसरों पर लगाते हैं, उसे या तो वो खुद कर चुके होते हैं या करने वाले होते हैं।’ पुण्य प्रसून वाजपेयी ने लिखा, ‘क्या स्तर है? पीएम का संदेश.. रोने-धोने का वक्त आगे बहुत मिलेगा…?’
बता दें कि संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र आज यानी सोमवार 18 सितंबर से शुरू हो गया है। रविवार की शाम को बताया गया कि विशेष सत्र के दौरान 8 विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। मंगलवार 19 सितंबर को पहली बार सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी। 22 सितंबर को विशेष सत्र समाप्त होगा।