प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को छठवीं बार बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। बाबा केदारनाथ की पूजा करते पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर उनके विरोधियों ने कटाक्ष किया है। कांग्रेस नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी वायरल वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान बीच में एक पुजारी आ जाते हैं। जिनको पीएम मोदी के बगल में खड़ा एक व्यक्ति हटा देता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए विरोधियों ने दावा किया है कि फोटो खींचने के लिए व्यक्ति ने पुजारी को पीएम मोदी के सामने से हटाया है। पीएम मोदी पर निशाना साध रहे लोगों पर कुछ यूजर्स ने जवाब भी दिया है।

कांग्रेस ने साधा निशाना

यूपी कांग्रेस की आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को साझा कर लिखा गया कि पंडित जी। सामने से हट जाइए। भावनाएं समझिए, ‘कैमरा जीवी’ की…। कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने पीएम मोदी पर कटाक्ष कर लिखा – आज कैमरा के प्रेम से हटने की बारी बाबा केदारनाथ के ‘पुजारी जी’ की थी। कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल ने लिखा, ‘पंडित जी सामने से हट जाओ, श्री श्री 1008 कैमरा जीवी को पूजा करनी है।’

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कमेंट किया – मोदी जी और कैमरे के बीच में मंदिर के पुजारी तक बर्दाश्त नहीं। भारतीय यूथ कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि कम से कम, बाबा केदारनाथ के धाम में, ‘पुजारी जी’ को तो बख़्श देते साहेब। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार पीएम नरेंद्र मोदी के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। जिसको निशाना बनाते हुए विरोधियों ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।

लोगों के रिएक्शन

कॉमेडियन राजीव निगम ने इस वीडियो पर लिखा कि तुम पुजारी हो तो क्या कैमरे के सामने आ जाओगे, हटो किनारे। सद्दाम सिद्दीकी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – प्रधानमंत्री फालतू लोग हटाओ योजना में कल लाभार्थी बने महाकाल के पुजारी। जब महाकाल से उनका सीधा कनेक्शन है तो बीच में पुजारी का क्या काम? राजेंद्र कुमार नाम के यूजर ने सवाल किया कि कितने कैमरे वाले के साथ कैसी पूजा की जा रही है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी का बचाव करते हुए कुछ लोगों ने कहा है कि पीएम ने किसी को हटने के लिए नहीं कहा है बल्कि कैमरामैन पुजारी को हटा रहा है।