प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच बार पलटवार तेज हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो को वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी जब अपनी गाड़ी से उतरते हैं तो उनके सामने एसपीजी कमांडो का एक जवान आ जाता है। जिस को डांट लगाते हुए वह कहते हैं कि यहां खड़े होकर क्या करोगे। कुछ लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पीएम हमेशा से ही कैमरे के शौकीन रहे हैं।

अभिनव पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ” पीएम सुरक्षा और एसपीजी.. जब 7 साल पहले एसपीजी कमांडो को पीएम मोदी की डांट पड़ी… वजह क्या रही? देखा जाए। प्रदीप कटियार नाम के युवक ने कमेंट किया – मोदी जी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता कि कोई उनके कैमरे के सामने आ जाए। राम चौधरी नाम के यूजर लिखते हैं, “सुरक्षा हो या ना हो लेकिन कैमरे के बीच कोई नहीं आना चाहिए।”

रमेश नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि कैमरे के आगे तो शुरु से ही पीएम मोदी किसी को नहीं आने देते हैं। धर्मेंद्र नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ” कैमरे के लिए पीएम सुरक्षाकर्मियों को डांट रहे हैं और कल बोल रहे थे कि मैं सुरक्षित लौट आया। गजब का नाटक आता है।

कब का है वीडियो : पीएम नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो 2014 का है। उस समय पीएम नरेंद्र मोदी जनधन योजना का उद्घाटन करने विज्ञान भवन पहुंचे थे। इसी बीच वह एसपीजी कमांडो से खफा हो गए थे। बता दें कि पीएम जब विज्ञान भवन पहुंचे थे तो कैमरा वाले उनकी फोटो खींचने लगे थे। मगर सुरक्षा घेरे की वजह से एसपीजी कमांडो बीच में आ गए। इसी बात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताते हुए एसपीजी से तत्काल के कैमरे से दूर हटने के लिए कहा था।