यूपी चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्रकार ने बुजुर्ग महिला से सवाल किया कि मोदी को वोट क्यों देना है। इस सवाल पर महिला ने कहा कि उनका नमक खाया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महिला बुजुर्ग का जिक्र अपने भाषण में भी किया। पीएम मोदी के भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल पत्रकार ने महिला से सवाल किया कि आपके यहां चुनाव कब है? बुजुर्ग महिला ने हंसते हुए जवाब दिया कि 20 फरवरी को है। हमने नमक खाया है इसलिए धोखा नहीं देंगे। पत्रकार ने उनसे पूछा कि किसका नमक खाया है तो उन्होंने कहा कि मोदी का नमक खाया है। इस जवाब पर पत्रकार ने उनसे पूछा कि मोदी ने ऐसा क्या किया है तो उन्होंने कहा कि मोदी ने हमें राशन दिया है। पीएम मोदी ने इस वीडियो का जिक्र कर कहा कि मैं इस बुजुर्ग महिला के जवाब को कभी भूल नहीं सकता हूं।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन : पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने कमेंट किया, ‘ऐसी सोच जो गरीब को 2 रु का नमक देकर भी अहसान लाद दे, उसका तिरस्कार जरूरी है। आज गरीब जिस हालत में है उसके ज़िम्मेदार आप हैं, बेरोजगारी ने तोड़ा और महंगाई ने निचोड़ कर रख दिया। क्या गरीब को पशु समझते हैं प्रधानमंत्री जी? करदाताओं के पैसे से नमक दे दिया तो आपके गुलाम हो गए लोग?’
पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा कि, ‘मोदी एहसान भाव में ऐसे बोल रहे हैं कि जैसे वाकई इन्होंने फिक्स डिपाजिट तोड़कर सब को खाना खिलाया है… नमक खिलाया है.. कर्जदार होना चाहिए। उस बुजुर्ग महिला ने तो बोला लेकिन पीएम भी ऐसे बोल रहे हैं जैसे…।’ उत्कर्ष सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ‘काश पीएम ने एक बार यह बोल दिया होता कि ना मां ना, आपने मोदी का नहीं.. आपने अपनी मेहनत का नमक खाया है.. तो कितना अच्छा लगता। खैर चुनाव है तो लोगों को एहसान तले दबाव महसूस कर आना भी जरूरी होता होगा।
रोहिणी सिंह नाम की यूजर लिखती हैं – एक बुजुर्ग महिला पर एक किलो नमक का कर्ज चढ़ा कर क्या आप देश को फिर से राजा और प्रजा की परंपरा की तरफ ले जाना चाहते हैं? क्या है एक आम आदमी के आत्मसम्मान की क़ीमत? एक किलो नमक? ये सोच है आपकी देश के गरीबों के प्रति? कभी तो भारत सरकार की तरह बोलिए, मोदी सरकार की तरह नहीं।