रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी संघर्ष के दौरान भारत में भी राजनीति तेज हो गई है। यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से सवाल कर रहे हैं। इसी बीच 28 फरवरी को वाराणसी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन से हम हजारों बच्चों को सुरक्षित लेकर आएंगे। उनके इस बयान पर यूजर्स उन पर तंज कसते हुए नजर आए।

दरअसल, पीएम मोदी ने रूस यूक्रेन को लेकर कहा कि जो वैश्विक हालात हैं, उस पर प्रत्येक भारतीय की नजर है। ऐसे समय में भारत ने हमेशा अपने नागरिकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी हैं। इसके साथ पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा का जिक्र कर कहा कि हमने अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि जब कोरोना से रोज हजारों लोग मर रहे थे, तब नरेंद्र मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ा तो अभी तो सिर्फ हजारों लोग फंसे हुए हैं। मोदी जी, आप ये सब छोटी बातों से परेशान मत होइए। आप प्रचार कीजिए। एक फ्लाइट कल रात आई है, उसके लिए भी अपनी पीठ थपथपाना मत भूलना।

पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा – चिंता ना करें, यूपी चुनाव के बाद मोदी जी जरुर मदद करेंगे। अभी काशी में पूजा अर्चना चल रही है। रणविजय सिंह नाम के पिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि यूक्रेन में फंसे बच्चों को लेकर प्रधानमंत्री बहुत ज्यादा चिंतित हैं, वो मन से दुखी हैं। इस चिंता और दुख को प्रकट करने के लिए आज प्रधानमंत्री यूपी में कई चुनावी जनसभा करेंगे। बीजेपी के लिए वोट मांग कर मन हल्का करेंगे।

सूरज द्विवेदी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इस पर भी वोट मांगने में पीछे नहीं हैं। विनोद त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ यूपी चुनाव में भी यूक्रेन के नाम पर वोट दे दे बाबा।’ मोहम्मद सिराज नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ सट्टा की इतनी भूख है कि ऑपरेशन गंगा के नाम पर भी वोट बटोरे जा रहे हैं।’ रूही नाम की एक यूजर लिखती हैं – केवल कुछ बच्चों को भारत लाकर पीएम वोट मांगने में लग गए हैं।