उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं। यूपी के बहराइच में पीएम मोदी ने 23 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित करते हुए इशारों में ही रूस और यूक्रेन का जिक्र किया। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए।

दरअसल, पीएम ने कहा कि आप देख रहे हैं कि समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना बेहद जरूरी है। भारत का ताकतवर हो ना केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए जरूरी है। उन्होंने जनता से वोट मांगते हुए कहा कि आपका एक एक वोट देश को मजबूती देगा। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों का जिक्र कर कहा कि मां-बाप भी चाहते हैं कि उनके बच्चे का टीचर मजबूत हो।

पीएम मोदी के इस बयान पर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि यूक्रेन में उथल-पुथल मची है, इसलिए योगी जी को यूपी में वोट दो। इसे कहते हैं, कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमती ने कुनबा जोड़ा। वाह, मोदी जी आपका जवाब नहीं। उन्होंने एक-दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘ रूस – यूक्रेन जनकी यूपी चुनाव में एंट्री पर आश्चर्य न करें। अभी तो देखिए आगे आगे होता है, क्या?’

बंटी कुमार नाम के एक युवक मुहावरे के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखते हैं कि इसे कहते हैं कि हंसुआ के ब्याह में खुरपी का गीत गाना। कुमार सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि आदरणीय योगी जी को एक बुलडोजर रूस भेज देना चाहिए। हरीश गोयल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ जो लोग पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांग सकते हैं, वो कुछ भी कर सकते हैं।’

मनीष शर्मा नाम के इस यूजर ने कमेंट किया कि यूपी में योगी के मुख्यमंत्री बन जाने से यूक्रेन और रूस पर क्या फर्क पड़ेगा? राहुल यादव नाम के लिखते हैं – भारत की बागडोर तो आपके ही हाथों में है। यूपी में बीजेपी की सरकार आ जाने से यूक्रेन और रूस से भारत के रिश्तों पर क्या फर्क पड़ेगा? जनता को मूर्ख समझा है क्या? गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है। जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है।