प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के इस्कॉन मंदिर का दौरा किया। खास बात ये रही पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो में आम लोगों के साथ सफर कर इस्कॉन के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मेट्रो में लोगों ने पीएम मोदी के साथ जमकर सेल्फी ली। इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक वीडियो अपलोड हुआ है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीएम मोदी प्यास से एक बच्चे के कान खींचते हैं। इस पर बच्चे ने भी मासूमियत में हाथ चला दिए। इस पर पीएम मोदी ने भी बच्चे के दोबारा कान खींचे और बच्चे ने एक बार फिर हाथ चला दिए।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग बच्चे की मासूमियत पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने अपने कमेंट में पीएम मोदी की भी दिल खोलकर तारीफ की। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में 670 पेज की और 800 किलो वजनी भागवत गीता का उद्घघाटन किया। इस्कॉन के अनुसार, भागवत गीता की यह प्रति किसी भी पवित्र ग्रंथ की छापी गई अब तक सबसे बड़ी प्रति है।
This pic.twitter.com/Z72jxSPyN1
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 26, 2019
Once this child gets to know
What Prime Minister is, He will laugh & laugh & laugh upon seeing this video.— Bjp4Morena (@Bjp4Morena) February 26, 2019
Love the way to interact with children’s
— nilesh jhawar (@uniqneel) February 26, 2019
Bacha bada hole Kejriwal Banega
— Ritik RJ (@Ritik___) February 26, 2019
बता दें कि मंगलवार की सुबह भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान की सीमा में स्थित आतंकी कैंपों पर भारी बमबारी की थी। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने पूरी रात जागकर वायुसेना के इस पूरे अभियान पर नजर रखी और अभियान खत्म होने के बाद ही आराम किया। मंगलवार की सुबह पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए गांधी शांति पुरस्कार कार्यक्रम में भी देर से पहुंचे थे।
