बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की। पीएम यहां दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। हालांकि इस रिसेप्शन पार्टी में कई नामचीन हस्तियां थीं लेकिन पीएम यहां सबसे खास मेहमान थे। पार्टी में सभी का ध्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही था।

प्रधानमंत्री ने स्टेज पर जाकर निक और प्रियंका चोपड़ा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान पीएम, प्रियंका और निक से बातचीत करते हुए भी नजर आए। बातचीत के बीच में पीएम और प्रियंका मुस्कुराते हुए भी नजर आए। रिसेप्शन पार्टी में पीएम के जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। कई लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ MEMES भी इसपर शेयर किए जा रहे हैं।

बता दें कि प्रियंका और निक ने बीते 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर में क्रिश्चन और हिंदू रीति- रिवाज से शादी रचाई थी। इस रिसेप्शन पार्टी के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आदर सहित निमंत्रित किया था। जिसके बाद पीएम यहां पहुंचे थे। वैसे आपको याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विराट कोहली और अनुष्का चोपड़ा की शादी के रिसेप्शन में भी कपल को आशीर्वाद देने गए थे।