प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के लिए शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे थे। जहां उन्होंने चाय पी और पान भी खाया। चाय के दुकानदार ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात को लेकर कहा कि जब से वह मेरे दुकान पर चाय पीने आए, उसके बाद से ही मुझे किसी से बात करने का मन ही नहीं कर रहा है। इसके साथ चाय के पैसे को लेकर भी उन्होंने बात की।

दरअसल, नरेंद्र मोदी अपने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान पप्पू की अड़ी नाम की चाय की दुकान पर पहुंचे थे। पीएम मोदी से मुलाकात करने को लेकर चाय के दुकानदार ने ‘द लल्लनटॉप’ न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि कल रात में मैं सो ही नहीं पाया। मेरे अब तो आप किसी से बात करने का ही मन नहीं कर रहा है। हमारा भाग्य खुल गया कि उन्होंने हमारी दुकान पर चाय पी है।

दुकानदार ने बताया कि नरेंद्र मोदी आम जनता की तरह आए और उन्होंने कहा कि मनोज चाय दीजिए। इसके साथ दुकानदार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यहां पर 3 कुल्हड़ चाय पी। उसके बाद हम सबको आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को लेकर कोई जानकारी थी इस विषय पर पूछे गए सवाल पर दुकानदार ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि प्रधानमंत्री चाय पीने आएंगे।

पैसे को लेकर कही यह बात : जब दुकानदार से रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या नरेंद्र मोदी ने चाय के पैसे भी दिए? इस पर जवाब मिला कि मुझे पैसे बंद मुट्ठी में मिले और उसे मैंने अपने पिताजी को दे दिये। उस पैसे को पिताजी ने भगवान के चरणों में रख दिया। यह पैसा प्रधानमंत्री के द्वारा मेरे हाथों में दिया गया। पीएम मोदी के दुकान पर आने को लेकर दुकानदार ने कहा कि आजादी के बाद पहले ऐसे पीएम हैं, जो हमारी दुकान पर आए थे।

यूजर्स के कमेंट : संतोष कुमार नाम के यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि चाय भी पिया तो पप्पू के यहां। सतीश कुमार नाम के एक यूजर पीएम नरेंद्र मोदी के चाय की दुकान पर जाने को लेकर कहते हैं कि यह सब चुनावी खेल है। उनकी कोशिश है कि लोग समझे कि पीएम छोटे लोगों को भी सम्मान देते हैं। रूपेश नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ बिना प्लान के तो प्रधानमंत्री कुछ नहीं करते तो चाय की दुकान पर कैसे पहुंच गए?’