प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 28 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने फेक न्यूज़ को लेकर कहा कि इसका एक टुकड़ा भी पूरे देश में तूफान ला सकता है। पीएमओ के ट्विटर हैंडल से इस बात को शेयर किया गया तो सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट करने लगे।

पीएमओ की ओर से किया गया ऐसा ट्वीट

पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘एक छोटी सी फेक न्यूज़, पूरे देश में बड़ा बवाल खड़ा कर देती है। लोगों को हमें शिक्षित करते रहना पड़ेगा कि कोई भी चीज आती है तो उसे फॉरवर्ड करने से पहले, मानने से पहले वेरीफाई करें।’ पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उन पर तंज कसते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन भी किया है।

लोगों के रिएक्शन

कपिल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – घर पर खाली बैठाने का इरादा है अपने भक्तों को? फैक्ट चेक नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि तो आप सबसे पहले खुद से शुरुआत करिए और गलत इंफॉर्मेशन आगे मत जाने दीजिए। अनुभव कुमार नाम के एक यूज़र ने सवाल किया कि लेकिन सबसे ज्यादा फेक न्यूज़ तो बीजेपी द्वारा फैलाई जाती है। मुबारक ने लिखा, ‘ये सही है सर, पार्टी कार्यकर्ताओं से ऐसा संवाद होते रहना चाहिए।’

पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने कमेंट किया कि इस मैसेज को आईटी सेल के हेड अमित मालवीय और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और प्रेम शुक्ला को भी भेज दीजिए। दिनेश कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इस हिसाब से तो सबसे पहले बीजेपी आईटी सेल को बंद कर देना चाहिए। रवि नाम के एक यूजर ने लिखा कि दूसरों को ज्ञान देने से पहले खुद पर लागू करना चाहिए।

पीएम मोदी ने राज्यों के गृहमंत्रियों को किया संबोधित

सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि युवा पीढ़ी को भ्रमित करने के लिए, कुछ लोग बचकानी बातें करते हैं और उससे देश को बहुत नुकसान हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि कानून का पालन करने वाले नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए, नकारात्मक ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना हमारी जिम्मेदारी है।