प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सवाल उठा रही है। AAP नेताओं ने दावा किया है कि अगर पीएम की डिग्री की जांच की गई तो वह फर्जी निकलेगी। इस बीच आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पिए मोदी की डिग्री पर सवाल करते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
संजय सिंह किया ऐसा ट्ववीट
आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया,’लोग पूछ रहे हैं मोदी जी ने इंटर कहां से पास किया?’ संजय सिंह द्वारा किये गए इस सवाल पर कुछ लोगों ने ट्रोल करते हुए जवाब दिया है वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अगर इतने सवाल उठाये जा रहे हैं तो पीएम मोदी अपनी डिग्री क्यों नहीं दिखा देते? इसके साथ कुछ लोगों ने कहा कि पीएम की डिग्री पर सवाल उठाने वाली AAP जेल में बंद अपने नेताओं से पर जवाब क्यों नहीं देती है?
यूज़र्स ने दिए ऐसे जवाब
@lkoabhishek नाम के एक यूजर ने पूछा- लोग पूछ रहे हैं कोर्ट ज़मानत क्यों नहीं दे रही है? @Anilsingh9761 नाम के एक यूजर ने लिखा,’लोग यही सब करने के लिए तो राजनीति में आते है, काम कुछ होता नहीं है टाइम पास करना है।’ @ChhaviDr नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि सर आपको स्कूल तक आना पड़ेगा। @apnarajeevnigam नाम के एक यूजर लिखते हैं,’जब बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे उसी समय वहीं कहीं से कर लिया होगा। इत्ता कौन याद रखता है।
@bhatvicky73 नाम के एक यूजर ने कहा,’संजय सर ने कहा कि लोग पूछ रहें हैं कि इंटर पास कहां से किया लेकिन इंटर से पहले 10 वीं पास कहां से किया वही दिखा दें।’ @PRPathak2 नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए जवाब दिया- जिसको इंटर लिखना नहीं आता, वह पूछ रहे हैं कि इंटर कहां से किए हैं मोदी जी। @pvssarma नाम के एक यूजर ने लिखा कि इंटर पास करने के बाद 11वीं करना पड़ता है (अमित शाह के कहने के मुताबिक) इसीलिए साहब ने सीधा BA कर लिया होगा। @shrilakshmi159 नाम के एक यूजर लिखते हैं- लो.. अब यह भी सवाल उठाने लगे?
जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के 7 साल पुराने उस आदेश को शुक्रवार को रद्द कर दिया था। जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था। इसके लिए कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।