उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections) में बीजेपी (BJP) को जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब घर – घर जाकर मेरा प्रणाम कहिए। इससे मुझे आनंद मिलेगा। पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उन पर तंज कसते हुए यूक्रेन का जिक्र करने लगे।

पीएम मोदी ने क्या कहा?: चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से सवाल किया कि आप लोग मेरा एक काम करोगे? घर- घर जाओगे? आगे उन्होंने कहा कि अगर आप लोग घर घर जाकर लोगों से कहेंगे कि मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है तो हमें बहुत आनंद मिलेगा। उनसे कहिए कि इस बार मतदान जरूर करना है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं कि अपने ही देश के बच्चों को यूक्रेन में मरने के लिए छोड़ देने वाले कहते हैं। हम राम को लाए हैं। स्वाति मिश्रा नाम की यूजर सरकार से नाराजगी जताते हुए लिखती हैं – इन हालात में मोदी जी ने लोगों के जरिए लोगों तक अपना प्रणाम भेजा है। अनामिका नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि देश के प्रधानमंत्री इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं? यूक्रेन से बच्चों को लाने की जिम्मेदारी किसकी है।

रोहिणी सिंह नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि यूक्रेन में फंसे छात्र रोते रहें, उनके परिजन उनकी घर वापसी की उम्मीद में भी लगते रहें, प्रधानमंत्री जी को फर्क नहीं पड़ता। उन्हें आनंद तब होगा जब कार्यकर्ता घर-घर जाकर यूपी चुनाव में उनका गुणगान करेंगे। देश ने प्रधानमंत्री चुना था, उन्हें स्टार प्रचारक मिल गया। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने मोदी सरकार पर बरसते हुए लिखा की माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है लेकिन चुनावी रैली से इन्हें दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन में रूस की ओर से हो रहे लगातार हमले से स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है। इसी बीच रूस के हवाई हमले में खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग सरकार के प्रति नाराजगी जता रहे हैं।