भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने G – 20 समिट (G – 20 Summit) के दौरान डिनर पार्टी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से मुलाकात की। चीन के राष्ट्रपति से गर्मजोशी से हाथ मिलाते पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। जिस पर कांग्रेस नेताओं (Congress) के साथ सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
शी जिनपिंग से पीएम मोदी ने मिलाया हाथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी बैठे हुए हैं और वह शी जिनपिंग को देखते हैं। इसके बाद वह उठकर शी जिनपिंग की ओर बढ़ते हैं, इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया। ऐसे में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात को लेकर कांग्रेस की ओर से कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि, “20 जांबाजों की शहादत पर चीन को लाल आंख दिखाते मोदी जी।” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी (Sriniwas BV) ने शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी के वीडियो पर लिखा – उठानी आवाज थी, खुद उठे चले आए। दिखानी लाल आंख थी, कुर्ता दिखा आए। 19 सेकंड में मोदी जी की कथनी और करनी। इसके साथ उन्होंने लिखा कि लाल आंख दिखाने की बात हुई थी, लाल कपड़ा पहनकर जिनपिंग को देखते ही डाइनिंग टेबल से उठकर दोस्ती का हाथ बढ़ाने की नहीं।
लोगों के रिएक्शन
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) ने कमेंट किया कि जिस देश ने मेरे देश की सरहद को पार किया हो, जिस देश में मेरे देश की जमीन पर कब्जा किया हो। जिस देश में गलवान घाटी में मेरे देश के वीर जवानों की जान ले ली हो, उसके लिए आप कुर्सी से खड़े हो गए। पत्रकार अजीत अंजुम ने कमेंट किया – क्या गर्मजोशी है, बिल्कुल लाल आंख वाली। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इसी तरह का कमेंट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में भी कमेंट किया है।
कई लोग मुलाकात के वीडियो के साथ नरेंद्र मोदी का चीन को लाल आंखें दिखाने संबंधित उनका पुराना बयान भी शेयर कर रहे हैं। कांग्रेस नेता बी.वी. श्रीनिवास ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया।
गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद पहली बार मिले पीएम मोदी और शी जिनपिंग
जून 2020 में हुई गलवान घाटी संघर्ष के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहली बार मुलाकात हुई है। गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान में चीनी सेना के विश्वासघात के बाद भारत और चीन की सेनाओं के बाद खूनी झड़प हो गई थी। इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। झड़प के बाद दोनों देशों के बीच अब तक कोई भी औपचारिक मुलाकात नहीं हुई है। हालांकि लद्दाख में हुए तनाव पर दोनों देश के सैन्य कमांडर 11 बार मिल चुके हैं।