प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में केन्‍द्र सरकार ने रक्षा, फार्मा, नागरिक उड्डयन, भारत में बने खाद्य पदार्थों में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। इस फैसले की खबर आते ही सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर प्रधानमंत्री मोदी का चार साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया। तब मोदी गुजरात के मुख्‍यमंत्री और यूपीए-2 द्वारा FDI लाए जाने का विरोध करने वालों में सबसे आगे थे।

मोदी ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि “कांग्रेस सरकार FDI के जरिए विदेशियों को देश दे रही है। ज्‍यादातर पार्टियों ने FDI का विरोध किया मगर CBI की धार की वजह से कुछ ने वोट‍ नहीं दिया और कांग्रेस बैक डोर से जीत गई!” मोदी के इस ट्वीट को अब तक 1,700 से ज्‍यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।

जरूर पढ़ें: मोदी सरकार ने छोड़ा FDI तीर, डिफेंस, सिविल एविएशन और फार्मा में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी

सरकार द्वारा जारी की गई एक रिलीज के अनुसार, नवंबर 2015 के बाद मोदी सरकार का यह दूसरा बड़ा सुधार है। Twitter पर मोदी सरकार के इस कदम पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

https://twitter.com/Teji_maan/status/744843010530127878