उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान हुआ तो वहीं चौथे चरण के लिए प्रचार भी तेज हो गया है। उन्नाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी और सीएम योगी पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उन्नाव (Unaao) में एक जनसभा को संबोधित किया और अखिलेश यादव पर हमला और तंज भी कसा। पीएम मोदी ने कहा कि जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है।
अखिलेश यादव पर पीएम मोदी ने बोला हमला: पीएम मोदी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वह इतने शरमाते थे, शायद भीतर से इतने कांपते थे कि मैं यहां (यूपी) में आकर कार्यक्रम करता था तो वे मेरे मंच पर भी नहीं आते थे। वे एयरपोर्ट से ही भाग जाते थे। उन्हें डर लगता है कि कहीं मैं कुछ पूछ लूंगा और जवाब नहीं दे पाए तो क्या होगा।
पीएम मोदी के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि स्क्रिप्ट राइटर से कुछ अच्छा लिखवाओ, बहुत बेइज्जती हो रही है। आपकी नही बल्कि PM की कुर्सी की। विकास नाम के यूजर ने लिखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से भागने वाले दूसरों पर सवालों से भागने का इल्जाम लगा रहे हैं। विनोद कुमार बाल्मिकी नाम के यूजर ने लिखा कि शायद इसीलिए आप प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते क्योंकि आप को डर है किसी पत्रकार ने आपकी स्क्रिप्ट के बाहर का सवाल पूछ लिया तो आप अब्बा डब्बा जब्बा करने लगेंगे।
ओम नारायण तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि जैसे तीन काले कृषि कानून लागू करने के बाद किसानों से डर लगता था और उसी डर के कारण लखीमपुर में रैली रद्द करनी पड़ी थी। सतेन्द्र पंवार नाम के यूजर ने लिखा कि लगभग आधे से ज्यादा चुनाव हो गया लेकिन मोदी जी के मुंह से रोजगार, स्वास्थ्य, नौकरी, नोटबंदी और किसान की दुगुनी आय, MSP जैसे शब्द नहीं निकले।
रणवीर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ओह,,, इतना भयंकर तो दिखते नहीं आप। जय नाम के यूजर ने लिखा कि क्या आदमी है यार। माना प्रचार मंत्री हो लेकिन कभी तो पीएम की तरह बात करो। धर्मेन्द्र श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि अब समझ में आया सर कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते।
