प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2022 को पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया। मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा भी की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ कुछ बच्चे भी नजर आए। मेट्रो में यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत भी की। अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जब रविवार के दिन ये कार्यक्रम हो रहा था तो स्कूली छात्र कहां से आ गये?
पूर्व आईएएस ने कसा तंज: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के बच्चों के साथ मेट्रो में सफर करने और बातचीत करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि “ये हैं अपने मोदी जी, इनको बच्चों के साथ फोटो खिंचवानी थी तो संडे के दिन भी स्कूल के छात्र मिल गए। नौटंकी का स्तर ऐसा है कि अब भक्त भी समझने लगें हैं, पर सच्चा गुलाम आखिरी सांस तक नमक का कर्ज अदा करता है।” विनोद कुमार वाल्मीकि ने लिखा कि “आज संडे है और संडे को कौन सा स्कूल खुला है भाई।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: मनीष कुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “जो आदमी हमारे लिए डेली 18-18 घंटा काम कर रहा है, अगर उसके शौक के लिए बच्चों ने संडे को भी यूनिफ़ॉर्म पहन भी ली तो कौन सी नई बात हो गई।” अली हुसैन नाम के यूजर ने लिखा कि “हमारे देश के बच्चे रविवार को भी स्कूल जा रहे हैं। हर रोज़ पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया।” संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “वैसे सन्डे को स्कूल के बच्चे स्कूल की ड्रेस में मेट्रो में यात्रा क्यों कर रहे है?”
कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल ने लिखा कि “रविवार को भी स्कूल खुलवा दिया ,फोटो शूट कराने के लिए। नौटंकी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।” संदीप सिंह राजदान ने लिखा कि “इतने अच्छे दिन आ गए, बच्चे बिना बैग के संडे के दिन स्कूल जा रहे है। मोदी जी का चौतरफा विकास।” संजीव सिंह ने लिखा कि “संडे को बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास रखी गई है।”
AE नाम के यूजर ने लिखा कि “यूक्रेन में हजारों छात्राओं की जान फंसी है और हमारे पीएम मेट्रो का उद्घाटन करते फिर रहे हैं। सारे भारतवासी इसका खंडन क्यों नहीं करते, शर्म नाम की कोई चीज ही नहीं है।” सौरभ कुमार पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि “गजब, वो प्रधानमंत्री हैं, कुछ भी कर सकते हैं। रविवार को भी स्कूल खुलवा सकते हैं।”
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही 24 दिसंबर 2016 को पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी। कुल 32.2 किमी की ये मेट्रो परियोजना है। इस पूरी परियोजना की लागत करीब 11,400 करोड़ रुपये है।