यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के बीच पीएम मोदी और केंद्र सरकार के मंत्री उत्तर प्रदेश में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सोमवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) बलिया पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बलिया से मेरा एक भावुक रिश्ता है। यहीं पर माताओं बहनों की जिंदगी बदलने वाली उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई थी।

बलिया में क्या बोले पीएम मोदी: बलिया की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “बलिया ने जो प्यार मुझे दिया है, वो विकास के बाद ब्याज के साथ बलिया की धरती को, आप सब को लौटाऊंगा।“ पीएम मोदी के बलिया के साथ भावुक रिश्ता बताए जाने पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: नौशाद शेख नाम के यूजर ने लिखा कि “…और यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों से?” हेमेंद्र मालवीय नाम के यूजर ने लिखा कि “और किस-किस से आपका भावुक रिश्ता है साहेब?” आप हर चुनाव में चाहे राजस्थान हो, मध्यप्रदेश हो, उत्तरप्रदेश हो,उत्तराखंड हो, पूरे हिंदुस्तान के हर कस्बे से आपका भावुक रिश्ता है सिर्फ आपके MA.BA के सहपाठियों को छोड़कर, जिनको आप खुद नहीं जानते हो।”

वीरेंद्र सिंह राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि “ये बताओ मोदीजी कि यूक्रेन में फंसे छात्रों से आप ने रिश्ता क्यों नहीं बनाया? भारत के लोगों की ऐसी अवस्था किसने की है?” तेज बहादुर यादव ने लिखा कि “रिश्ता तो आपका सबसे रहता है, मगर निभाते किसी से नहीं।” शादाब नाम के यूजर ने लिखा कि “मोदी जी का आज कल समझ नहीं आता , जहां जाते है मेरी तरह बोलते है कि यहां से मेरा एक अनोखा रिश्ता रहा है ,यहां मैंने ये किया, वहां मैंने ये किया।”

रविकांत नाम के यूजर ने लिखा कि “साहेब रूस-यूक्रेन से भी कोई रिश्ता खोजिये ना, ताकी वहां फंसे छात्रों को निकालने के लिए मदद मिले।” सोनू सैफी नाम के यूजर ने लिखा कि “यूक्रेन में जो भारतीय फंसे हैं क्या उनसे आपका कोई रिश्ता है या नहीं है? उन्हें कब निकालेंगे वहां से या सिर्फ रैलियां ही करोगे मोदी जी?” आशा श्री नाम की यूजर ने लिखा कि “मोदी जी, जिंदगी के ना जाने कितने साल आपने घूमने मे बिता दिए। तो हम मानते है कि दुनिया में ऐसी कोई जगह खाली नहीं बची, जहां से आपका रिश्ता ना हो।”