प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्री नाथ के दर्शन किए। पीएम मोदी केदारनाथ में करीब 2 घंटे रुके और फिर बद्रीनाथ में करीब 30 मिनट तक रुके थे। इसके बाद वे भारत-चीन सीमा पर पड़ने वाले आखिरी गांव माणा का दौरा किया। यहां पीएम मोदी ने लोगों से कहा- अब से हर सीमावर्ती गांव को आखिरी नहीं पहला गांव माना जाएगा। पीएम मोदी ने माणा से जुड़ी अपनी 25 साल पुरानी याद लोगों से साझा की और बताया कि जब वह यहां भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी थी।
माणा गाँव को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सीएम बन गया, पीएम बन गया इसलिए माणा गांव को याद कर रहा हूं , ऐसा नहीं है। आज से 25 साल पहले जब मैं उत्तराखंड में एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता था तो उस समय माणा में उत्तराखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी ने कहा- जब यहां मीटिंग रखी गई तो भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए कि इतनी दूर कौन जाएगा और कैसे जाएगा। पीएम मोदी के इस बयान पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि उत्तराखंड राज्य जब 21 साल पहले बना तो मोदी जी 25 साल पहले यहां बैठक में कैसे शामिल हुए?
लोगों ने किये ऐसे कमेंट
पत्रकार रणविजय सिंह ने लिखा कि उत्तराखंड राज्य 22 साल पहले बना, नरेंद्र मोदी ने 25 साल पहले ही ‘उत्तराखंड कार्यसमिति’ की बैठक बुला ली। विजय फुलारा नाम के यूजर ने लिखा कि जिस उत्तराखंड में इन्होंने 25 साल पहले बैठक की थी, उस उत्तराखंड को बने ही अभी 22 साल हुए हैं। मदन सरोज नाम के यूजर ने लिखा कि उत्तराखंड तो 22 साल पहले सन 2000 में बना फिर 25 साल पहले उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक कैसे बुलाई गई, यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं?
देवेश तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि 22 साल पुराने प्रदेश के कार्यसमिति बैठक 25 साल पहले सिर्फ मोदी जी बुला सकते हैं, अलग अलग कालखंड के संतों कबीरदास, गोरखनाथ और नानक जी साथ बैठकर चर्चा करते माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसी जगह देखा होगा। संदीप सिंह ने लिखा कि महामानव मोदी जी ने उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक उत्तराखंड बनने के तीन साल पहले ही करा ली थी। वही बादलों के अंदर से मिसाइल दाग देने वाली भविष्यदृष्टा दृष्टि इनके पास 1997 में भी थी। वाह मोदी जी वाह!
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी छठी बार केदरनाथ यात्रा पर गए थे। 3 मई 2017 को वह पहली बार, 19 अक्टूबर 2017 को दूसरी बार, 7 नवंबर 2018 को भी दिवाली के मौके पर PM मोदी केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसके बाद 18 मई 2019 को और 5 नवंबर 2021 को PM ने केदारनाथ का दौरा किया था।