गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कई नेता गुजरात में डेरा डाले हुए हैं, भाजपा के लिए प्रचार करने कई केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी गुजरात पहुंचकर जनसभाएं कर रहे हैं। हाल ही में गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अर्बन नक्सल का जिक्र कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
पीएम मोदी ने अर्बन नक्सल का किया जिक्र
गुजरात में पीएम मोदी ने कहा कि नक्सलवादी मानसिकता ने सरदार सरोवर डैम को रोकने की पूरी कोशिश की और अब अर्बन नक्सल के लोग नए रंग रूप में प्रदेश में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के कई राज्यों में नक्सलवाद ने आदिवासी लोगों के साथ बुरा किया है, उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया है, लेकिन हमारे गुजरात में कभी नक्सली नहीं घुस पाए।
“गुजरात में नक्सलवाद नहीं घुस पाया”
पीएम मोदी ने कहा कि उत्साही और उमंग वाले लोग भोले-भाले युवाओं को लुभा रहे हैं। बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के कुछ भाग, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने युवाओं को बंदूक थमा दी। आदिवासियों की जिंदगी चौपट कर दी। हमारे सामने चुनौती थी तो हमने उमरगा से अंबा जी तक विकास किया। इसी का परिणाम है गुजरात में नक्सलवाद घुस नहीं पाया।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि चुनाव आते ही नेताओं की भाषा किस स्तर तक गिर सकती है, देखते जाइए। यही इनका असली चाल चरित्र और चेहरा है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन किस स्तर का है। @BhagSin09690908 यूजर ने लिखा कि मोदीजी आपके होते हुए आखिर यह कैसे हो सकता है। सूचना है तो कार्रवाई कीजिए, अन्यथा वोटों के लिए जन मानस को अब तो भ्रमित मत करो।
@AsifHussain7004 यूजर ने लिखा कि क्या किसी देश के PM किसी एक पार्टी के लिए ऐसे शब्द इतेमाल कर सकते हैं, किसको अर्बन नक्सल बोल रहे हैं? ये स्पष्ट करके बोल देते तो गुजरात की जनता भी जान पाती कि अर्बन नक्सल कौन है? PM को ऐसे शब्दों से बचना चाहिए। @hillsay यूजर ने लिखा कि दिल्ली में भी ऐसा ही कहा था मोदी ने, लगता है गुजरात में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।