गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में अब जुबानी जंग तेज हो गई है। पीएम मोदी (Narendra Modi) अब अपने ऊपर लगाए गए आरोपों और विपक्ष द्वारा किए गए हमले का जवाब जनसभाओं में दे रहे हैं। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Congress leader Madhusudan Mistry) ने कहा था कि गुजरात विधासनभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को उनकी औकात पता चलेगी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पलटवार किया है।

कांग्रेस पर पीएम मोदी ने किया कटाक्ष (PM Modi Took a Jibe at The Congress)

गुजरात में पीएम मोदी (PM Modi In Gujarat) ने एक सभा को संबोधित करते हुए ‘औकात’ वाले बयान पर कहा, “कांग्रेस (Congress) वाले कहते हैं कि मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, ये कांग्रेस का अहंकार है। मैं तो जनता का सेवक हूं, मेरी औकात ही क्या है।” पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अरे माई-बाप, आप तो राज परिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं तो सेवादार हूं, नौकर हूं, सेवादार की कोई औकात नहीं होती है।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@MahiJi2Boss यूजर ने लिखा कि अगर मोदी ने गुजरात में विकlस किया होता तो वो विकास के नाम पर वोट मांगते नाकि कांग्रेस के नाम पर। @Tipanna67 यूजर ने लिखा कि ये गजब बात है यार, ये अभी मोदी कांग्रेस के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं, अभी भी सहानिभूति का वोट लेना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के लोगों को मोदी को औकात दिखाने से पहले सोचा लेना, ये इतंजार करते हैं। मौके की तलाश करते हैं फिर जवाब देते हैं और इसी का फायदा उठाते हैं।

@brjschauhan126 यूजर ने लिखा कि मोदीजी बोल रहे हैं कि विकास के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं कर रहा। गजब है भाई! @ikcmishra यूजर ने लिखा कि 27 साल से सत्ता में रहने के बावजूद भी इस तरह से वोट मांगना पड़ रहा है, इसका मतलब सारा विकास झूठ है। @MohdYou68010818 यूजर ने लिखा कि बार-बार यही पुराने डायलॉग दोहराने से अब नए वोट नहीं मिलने वाले, उसके लिए नए काम करना पड़ेगा। वो तुम्हारे पास नहीं है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात में कहा कि ‘तुमने मुझे नीच कहा, नीची जाति का कहा। तुमने मौत का सौदागर कहा, गंदी नाली का कीड़ा कहा। पीएम मोदी ने कहा कि मेहरबानी करके विकास के मुद्दे की चर्चा करो। विकसित गुजरात बनाने के लिए मैदान में आओ। औकात बनाने का खेल छोड़ दो भाई।’ गौरतलब है कि तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की गालियों को पोषण का सोर्स बताया था।