गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नए स्लोगन को लांच किया है। पीएम मोदी ने यह स्लोगन वलसाड जिले में आयोजित की गई एक रैली में दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो विभाजनकारी ताकतें घृणा फैलाने में शामिल रही हैं, गुजरात को बदनाम करने या अपमान करने की कोशिश की हैं, उन्हें गुजरात से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
पीएम मोदी ने लांच किया बीजेपी का स्लोगन
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात भाजपा के लिए चुनावी स्लोगन “‘आ गुजरात मैं बनाव्यु छे (यह गुजरात मैंने बनाया है)” दिया है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई बार यह नारा लगवाया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग गुजरात को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि जनता उनके झूठे प्रचार पर भरोसा क्यों नहीं कर रही है? ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों ने कड़ी मेहनत से गुजरात को बनाया है, वो किसी को इसे नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी द्वारा बीजेपी के लिए नया स्लोगन जारी करने पर लोग मोरबी में हुए ब्रिज हादसे की घटना का जिक्र कर तंज कस रहे हैं। @maqbool_sm यूजर ने लिखा कि पीएम को मोरबी त्रासदी के लिए आपराधिक लापरवाही का श्रेय लेना चाहिए और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। @Amogh94913358 यूजर ने लिखा कि इस महत्वपूर्ण चुनाव को हारने के लिए बस इतना ही काफी है।
@vlmdshariq यूजर ने लिखा कि जहां ब्रिज टूटकर गिरने से 100 लोग मर जाएं, ऐसा गुजरात आपने बनाया है? @DaharwalK यूजर ने लिखा कि नागरिकों को सड़कों पर वाहन चलाते समय और साथ ही किसी भी पुल को पार करते समय सतर्क रहना चाहिए और यह जांचना चाहिय कि कहीं इसे मोदीजी ने तो नहीं बनवाया है। @ibnul_hassan1 यूजर ने लिखा कि ऐसा गुजरात मॉडल बनवाया कि बार-बार सफेद कपड़ों से छुपाना पड़ता है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच ही मोरबी में पुल हादसा हो गया था। इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी। ब्रिज टूटने में देखभाल करने वाली कंपनी की भारी लापरवाही सामने आई। गुजरात सरकार ने ब्रिज हादसे से अपना पल्ला झाड़ लिया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इस हादसे के लिए गुजरात सरकार जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि नगर पालिका इसकी देखरेख कर रही थी। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपना रोष व्यक्त कर चुके हैं।