डीपफेक तकनीक का उपयोग कर एक तरफ जहां लोग फ्रॉड कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। डीपफेक से बने पीएम मोदी के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को डांडिया खेलते हुए दिखाया गया था। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस वीडियो का जिक्र कर लोगों को आगाह किया था। हालांकि अब इस वीडियो को सच्चाई सामने आ गई है।

विकास महंते नाम के शख्स ने दावा किया है कि वीडियो फेक नहीं बल्कि असली है और वीडियो में डंडिया खेलते प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि वह खुद हैं। विकास महंते दिखने में एक दम प्रधानमंत्री की तरह है। इसी कारण उनके इस वीडियो को लोगों ने प्रधानमंत्री का बताकर खूब शेयर किया था। हालांकि एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो का जिक्र कर डीपफेक का कारनामा बताया था।

विकास महंते का कहना है, “मुझे अक्सर भारत और विदेशों में समारोहों में आमंत्रित किया जाता है जहां मैं मोदीजी के विचारों और विचारों को व्यक्त करने का प्रयास करता हूं। मैं स्पष्ट करना चाहता था कि वीडियो पूरी तरह से नकली नहीं है, लेकिन उस वीडियो में मैं, विकास महंते ही हूं। मैं एक व्यवसायी और एक कलाकार हूं।”

विकास महंते प्रधामंत्री मोदी से दस साल छोटे हैं और प्रधानमंत्री के हमशक्ल है। इसी वजह से उन्हें जगह-जगह बुलाया जाता है, जहां वह शामिल होते हैं और प्रधानमंत्री के विचारों को लोगों तक पहुंचाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विकास महंते ने एक वीडियो शेयर कर ‘डांडिया’ वाले वीडियो की सच्चाई बताई है।

मुंबई के मलाड इलाके के रहने वाले विकास महंते 52 साल के हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद विकास महंते ने बताया था कि कि कैसे मोदी ने उन्हें सिर से पैर तक चेक किया और लगातार हंसते रहे थे। हालाँकि विकास महंते किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं, लेकिन वह पिछले कुछ समय से मुंबई में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं।