पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह राशन की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर ना लगाए जाने पर IAS अधिकारी पर भड़क गई थीं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ लोगों ने वित्त मंत्री पर तंज कसा था। अब इस मामले पर अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
निर्मला सीतारमण का वीडियो हुआ था वायरल
निर्मला सीतारमण के ऑफिस के ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर कर लिखा गया था कि PMGKAY के तहत, मुफ्त दिए जाने वाले 5 किलो खाद्यान्न पर पूरी लागत मोदी सरकार द्वारा वहन की जाती है। NFSA के तहत, खाद्यान्न की लागत का 80% से अधिक मोदी सरकार द्वारा वहन किया जाता है, क्या राशन की दुकानों पर लगे पीएम मोदी के पोस्टर/बैनर पर कोई आपत्ति है?
प्रकाश राज ने यूं कसा तंज
इस पर प्रकाश राज ने ट्वीट किया कि यह अहंकार स्वीकार नहीं है, याद रखें कि यह नागरिकों के टैक्स का पैसा है, हम एक लोकतंत्र हैं और आप चैरिटी नहीं कर रहे हैं। अपना व्यवहार ठीक करें। इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पुष्पा नाम की यूजर ने लिखा कि हां, नागरिक टैक्स देते हैं और सरकार इसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से वापस देती है। लेकिन बात अनुचित श्रेय लेने की नहीं और जनता को सच बताने की कि कौन सी सरकार क्या करती है? रूढ़िवादी बयान मत दो! अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं लेकिन राज्य सरकार इसका श्रेय क्यों ले रही है जबकि पैसा करदाताओं का ही है? जब राज्य सरकार श्रेय ले रही थी तो आपने ट्वीट क्यों नहीं किया? यह आपके पूर्वाग्रह को दर्शाता है !
नवीन मित्तल नाम के यूजर ने लिखा कि सुबह से शाम तक कांग्रेस ने यह दिया, कांग्रेस ने यह बनवाया, बोलने वाले आज बता रहे हैं कि जनता के टैक्स का पैसा है। नीरज सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि परेशान आत्मा हो यार तुम, हर सरकार अपनी उपलब्धि जनता को गिनवती है। अगर नहीं देता मोदी तो क्या करते? तुम फ़िल्म बना के जनता पर एहसान नहीं करते ना?
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के दौरे पर थीं। इसी दौरान वह एक राशन की दुकान पर पहुंची। दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं मिलने पर निर्मला सीतारमण जिले के कलेक्टर पर बरस पड़ीं। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। कांग्रेस ने इसे अशोभनीय व्यवहार बताया था।