प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (PM Modi Mother Hiraben) की तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। मां से मिलने पीएम मोदी अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंच चुके हैं। हीराबेन मोदी को अहमदाबाद में यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (UN Mehta Institute of Cardiology and Research Center) में भर्ती कराया गया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर बताई गई है। हीराबेन की तबियत खराब होने की सूचना पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट किया है।
पीएम की मां के लिए राहुल-प्रियंका ने किया ट्वीट
राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Congress) ने ट्वीट किया, “एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।” वहीं प्रियंका गंधिया वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ। इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Deepakkhatri812 यूजर ने लिखा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा बार-बार श्री राहुल गांधी जी की माता सोनिया गांधी जी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया लेकिन आज आप श्री राहुल गांधी जी को देखिए उनके संस्कारों को देखिए, उन्होंने मोदी जी के माता के लिए अपना प्यार और उनके स्वास्थ्य लिए प्रार्थना की है। @GopaniSandip यूजर ने लिखा कि आपके विचार उच्च हैं, आपके जैसा भारत की राजनीति मैं आज कोई नहीं है, आपको सेल्यूट है सर।
कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, “माँ से अनमोल दूसरा कोई और नहीं, प्रधानमंत्री मोदी जी की मां जल्दी और पूर्णतः स्वस्थ हों – यही प्रार्थना है।” @Bhajan_HLChandk यूजर ने लिखा कि यह होती है सकारात्मक राजनीति, जहां विरोधी पक्ष को अपना दुश्मन नहीं माना जाता। बहुत खूब राहुल गांधी, भारत की जनता को एक ऐसा ही युवा मझा हुआ नेता चाहिए, जो सभी विचारधाराओं को साथ लेकर प्रेम और सौहार्द के साथ चले। @BholaNath_BSF ने लिखा कि राजनीति में विचारों में मतभेद और दूरी रहना स्वाभाविक है और स्वीकार्य भी। मानवीय संबंध,दुख-दर्द के समय एक दूसरे के साथ रहना, सहारा बनना हमारी संस्कृति, संस्कार और पहचान है। आपके नरेन्द्र मोदीजी की माता के स्वास्थ्य के लिए इस ट्वीट से आपके लिए मेरा सम्मान बढ़ गया है।
बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन (PM Modi, Hiraben) 18 जून को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। पीएम मोदी अपनी मां से मिलने के लिए अक्सर गुजरात जाते रहते हैं। हीराबेन गांधीनगर (Gandhi Nagar) में अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। विधानसभा चुनाव में मतदान करने से पहले 4 दिसंबर को पीएम मोदी ने मां से मुलाकात की थी। पीएम मोदी की मां की तबियत खराब होने के बाद तमाम VVIP अस्पताल पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं।