गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। वोटरों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां प्रचार कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि लोग उनसे पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे? इस पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीएम मोदी के हमशक्ल का वीडियो वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में अभिनंदन पाठक एक इंटरव्यू में कहते नजर आ रहे हैं कि जब वो जनता के बीच में जाते हैं तो लोग उनसे पूछ रहे हैं कि अच्छे दिन कब आयेंगे? इतना ही नहीं, अभिनंदन पाठक कह रहे हैं कि लोग उनके साथ मारपीट भी करते हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अभिनेत्री ने ली चुटकी

अभिनंदन पाठक के वीडियो पर ऋचा चड्ढा ने लिखा कि भारत के__का पैरोडी अकाउंट है। @shishjjn यूजर ने लिखा कि अगर एसपीजी नहीं हो तो असली वाले के साथ भी हो सकता हैं। अशोक शेखावत नाम के यूजर ने लिखा कि ये मोदी का रुप धारण करने का नतीजा है। @Faruksaiyed13 यूजर ने लिखा कि अब डुप्लीकेट होना भी गुनाह हो गया है।

एक यूजर ने लिखा कि नेताओं की तरह दिखने वाले कपड़े पहनते ही क्यों हो, साधारण पेंट-शर्ट पहना करो तो लोग कन्फ्यूज नहीं होंगे। @daphin_chacko यूजर ने लिखा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद अच्छे दिन आयेंगे जब फ़कीर झोला उठाकर चले जायेंगे। सागर रावल नाम के यूजर ने लिखा कि अच्छे दिनों का वादा करने असली वाले गए फिर आये ही नहीं और अब हमशक्ल कूटे जा रहे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक का यह वीडियो कबका है इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि दो राज्यों के चुनाव के बीच अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर से शेयर किया जा रहा है। अभिनंदन पाठक इस वक्त हिमाचल प्रदेश के आदमपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अभिनंदन पाठक वाराणसी में पीएम मोदी के लिए भी प्रचार कर चुके हैं।