गुजरात में मोरबी में हुए ब्रिज हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इसके बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने मोरबी में हुए भीषण हादसे का जिक्र किया।

पीएम मोदी हुए भावुक

पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया और कहा कि “पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, मेरा मन करुणा से भरा हुआ है। हादसे की खबर के बाद से ही सरकार सक्रिय है और राहत बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आएगी। पीएम मोदी का बयान का वीडियो शेयर कर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि मोरबी का नाम लेते हुए भावुक हुए पीएम मोदी। मैं एकता नगर में हूं, पर मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@anildubey04 यूजर ने लिखा कि लो जी, फिर से भावुक हो गए! आंसू बहाना बंद कीजिए। 27 साल के विकास का यही मॉडल खड़ा किया है आपने? ये वक्त भावुक होने से ज्यादा जिम्मेदारी तय करने का है। अभी तक सभी दोषी फ्री घूम रहे हैं। इतने बड़े हादसे के बाद तो मुख्यमंत्री से इस्तीफा ले लेना चाहिए था। @Prakash47659328 यूजर ने लिखा कि इनको देश की बर्बादी से क्या मतलब है इनको सत्ता चाहिए और जनता को गुमराह करते हैं बस।

@vyakhya2018 यूजर ने लिखा कि मगर बंगाल के पुल के टूटने पर तो भावुक नहीं हुए थे बल्कि, भगवान का प्रकोप बता रहे थे। @Shameem18634945 यूजर ने लिखा कि मोरबी में पुल टूटा है तो पीड़ा महसूस कर रहे हो, जब बंगाल में पुल टूटा था तो चुनाव का टाइम था। तब कितना हो-हल्ला मचाया था, बंगाल की सरकार को भ्रष्ट सरकार बताया था। @suryakantmish1 यूजर ने लिखा कि अभी कुछ दिन पहले गुजरात मे जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोग मर गए लेकिन उतनी पीड़ा इन्हें नहीं हुई थी।

बता दें कि पीएम ने कहा, “राहत कार्य में कोई कमी नहीं है। सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है।” मिली जानकारी के मुताबिक करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है। पीएम मोदी भी मोरवी घटना में पीड़ितों से मिलने जा सकते हैं, वह गुजरात दौरे पर हैं।