प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इलाहाबाद में भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद परिवर्तन रैली के जरिए अगले साल उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल बजा दिया। मोदी ने रैली के जरिए अपनी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। रैली के बाद टि्वटर पर #ModiInAllahabad और #UPWithNaMo ट्रैंड होने लगा। ज्‍यादातर ट्वीट में लोगों ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ की।

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने काम नहीं किया इसके चलते विकास नहीं हो पाया। वर्तमान सरकार ने किसानों, मजदूरों ओर गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्‍होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने घरेलू गैस में भी पैसा खाया। वर्तमान सरकार ने 1000 दिन में बिना बिजली के गांवों को रोशन करने का लक्ष्‍य रखा, जिस पर तेजी से काम हो रहा है।

उत्‍तर प्रदेश में भाजपा को सत्‍ता में लाने का आह्वान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री उत्‍तर प्रदेश से है। उन्‍होंने कहा कि यूपी में बसपा और सपा शिफ्ट में सरकार चला रही है। यूपी में लोग गुंडागर्दी, जातिवाद के जहर से परेशान है। यूपी में जो काम पचास में नहीं हुआ पांच वर्ष में करने की कोशिश करूंगा। उत्तर प्रदेश को केंद्र ने एक लाख करोड़ दिए, नहीं पता कि जनता तक पहुंचा कि नहीं। जहां-जहां हमें सेवा करने का अवसर मिला है हमनें विकास करके दिखाया।