कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक दिलचस्प फोटो पोस्ट कर मोदी सरकार पर इशारों इशारों में तंज कसा, लेकिन उनकी कोशिश खुद उनके ऊपर ही भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर लोग बिफऱ गए। कुछ ने थरूर को नसीहत दी तो कुछ ने दो कदम आगे जाकर कांग्रेस और थरूर की बखिया उधेड़ डाली। दरअसल थरूर ने राजस्थान के नंबर वाले ट्रक का फोटो शेयर किया था, जिसमें लिखा था- कृपया हॉर्न ना बजाएँ, मोदी सरकार सो रही है।
सुमंत ने लिखा- अब यही लेबल बचा है आपका। मेवाती के ट्रक की फोटो से मुक्ति कामना करो। राजेश दीक्षित ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि और वो भी एडिट है। एक ने लिखा- ट्रक जरूर तुम्हारे पिता या चाचा का ही होगा। एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि तो राजस्थान में ही बजा दो प्रभु। एक और का कहना था- राहुल जी इसी ट्रक में लंदन गए है क्या? रवि ने लिखा- सो तो कांग्रेस शासित सूबे रहे हैं तभी तेल पर वैट करने की बात उनके दिमाग से निकल गई है।
रश्मि सिंह ने लिखा- मोदी सरकार सो रही है, कांग्रेस भी सो रही है। कांग्रेस ने मोदी सरकार जगाने की नहीं सोची है। शिवकांत ने लिखा- ट्रोल एमपी फोटोशाप की गई तस्वीर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने ट्विटर से पूछा- क्या हिम्मत है, इनके खिलाफ एक्शन लेने की। एक ने लिखा- कृपया पेट्रोल के दाम के बारे में सवाल ना पूछे। कांग्रेस और उनके नेता सोए हुए है। सुभाष ने लिखा- देश मे सरकार तो 2014 के बाद ही आई है। पहले तो भ्रस्टाचार ही भ्रष्टाचार था कांग्रेस के सपूतों। एक ने कहा- हमेशा से कांग्रेस और टीम ने देश से ट्रक की तरह ही तो व्यवहार किया है। कोल हो या 2जी हो या कॉमन वेल्थ, सारे घोटालों में ट्रक भर भर के लूटने वालों और क्या दिखेगा।
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 6, 2021
Looks photoshopped
— Third Front – India (@thirdfront) November 6, 2021
साहिल खान ने लिखा- मोदी सरकार सो रही है और तुम लोग चौकीदार की ड्यूटी कर रहे हो। जब भी लोग ये देखने आते हैं कि सरकार क्या कर रही है तब तुम लोग उन्हें बचताने में लग जाते हो। तुम और मोदी एक सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों हमें बेवकूफ बना रहे हो। एक यूजर ने लिखा- थरूर मोदी जी की वजह से बेरोजगार है। अब वह ट्रक चलाने लग गए हैं। तरूण साथिया ने लिखा- ट्रक चलाना सम्मान की बात है, बजाए बेरोजगार पदयात्री की तरह तस्वीरें लेने से।
New Congressmen do such acts….20,25 saal aise hi guzaar do
— vasant jadhav (@broadlineads) November 6, 2021
So toh @RahulGandhi aur Congress ruled states rhe h, tabhi toh abhi tak petrol diesel par VAT kam nhi kia…
— Ravi@rising (@Ravirising2) November 6, 2021
एक यूजर ने लिखा- मुफ्तखोरो और चमचो की परेशानी कम नही होगी। एक ने गांधीजी का एक फोटो शेयर कर लिखा- कृपया पप्पू को ना खोजे पप्पू विदेश गया है। एक ने लिखा- जिनके पास काम नही होता वो निठल्लों की तरह यही काम करते हैं। सैय्यद आमिर हुसैन ने लिखा- सो रही थी तभी पेट्रोल डीज़ल पर 5 रुपये और 10 रुपये कम कर दिए। आपके पास या आपकीं पार्टी के पास देश को चलाने का बेहतर आईडिया या ऐसा कुछ जिससे देश को तरक्की की राह पर ले जाया जाए। ऐसा कुछ हो तो शेयर करें। ये क्या हर वक़्त सरकार की आलोचना करना और वो भी ऐसे जो झूठ हो।
रजनीश तिवारी नाम के यूजर ने ट्रक का असली फोटो शेयर कर लिखा- और वह भी फर्जी फोटो के सहारे आलोचना। ऐसे बेवकूफ लोगों ने ही राहुल व कांग्रेस को रसातल में पहुंचा दिया। यह रहा असली ट्रक, जिसे कांग्रेस ने फोटोशाप किया है। लाल बहादुर यादव ने लिखा- जिस चाइनीज ऐप को मोदी सरकार ने प्रतिबंधित किया हुआ है, उसी की क्रॉप की हुई तस्वीर शेयर कर रहे हैं थरूर जी। अब या तो थरूर जी को चाइनीज ऐप से इतना प्रेम है कि प्रतिबंध के बाद भी उपयोग कर रहे हैं, या फिर ये फोटोशॉप है।