Viral Video: अन्नास वैसे तो खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है मगर इसे काटने में झंझट होता है, इसलिए लोग इसे घर लाने से बचते हैं। असल में इसे काटना लोगों को आसान नहीं लगता है। घर लाने के बाद इस सल में यह फ्रिज में ही रखा रह जाता है कि इसे काटेगा कौन। महिला हो या पुरुष अनन्नास काटने में सभी को दिक्कत होती है।

इस जमाने में ऐसी बहू मिलना भाग्य की बात है, ससुर के लिए स्पेशल डिश बनाना और अपने हाथों से खिलाना, भावुक कर रहा Viral Video

हालांकि कुछ लोगों को इसे काटने का ट्रिक पता होता है जबकि अधिक लोगों का इसे काटने का सही तरीका नहीं पता होता है औऱ काम उन्हें बेहद कठिन लगता है। इसलिए तो मार्केट में कटे और छिले हुए अनन्नास की डिमांड होती है और इसे लोग खरीद कर घर लाना पसंद करते हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनन्नास काटने की निंजा टेक्निक है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लोग इस वीडियो को देखने के बाद से पूछ रहे हैं कि भाई अब तक कहां थे।

वायरल वीडियो में एक शख्स बड़े ही आसान तरीके से फटाफट अनन्नास काट रहा है, इसमें लगभग सिर्फ एक मिनट का ही समय लगता है। एक शख्स बड़ा सा चाकू लेता है और बिना छिले ही अनन्नास की नेचुरल बनावट को फॉलो करते हुए उसे पीस-पीस में काटता है , फिर क्रॉस करके दोबारा काटता है और फिर उसके छोटे-छोटे टुकड़े करता है। इस तरीके से मानो ऐसा लगता है कि अनन्नास की बनावट में ही इसे काटने और छीनने का प्राकृतिक तरीका छिपा था। इस तरीके से अनन्नास को छिलने की भी जरूरत नहीं पड़ती है और पूरा पीस आसानी से निकल जाता है।

पानी में छठ पूजा कर रही महिला के पास आया जहरीला सर्प, व्रती ने आस्था के साथ सांप को किया इशारा, फिर जो हुआ Viral हो गया Video

आप इस ट्रिक का वायरल वीडियो यहां देखिए-