उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग संपन्न होने के बाद अब 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार-प्रसार कर रही हैं। नेता रैली, सभाओं और कैंपेन में व्यस्त हैं। समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के नेता दावा कर रहे हैं कि सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर वापस जाएंगे जबकि बीजेपी के नेताओं का दावा है कि बीजेपी फिर एक बार यूपी में सरकार बनाने जा रही है। इसी बीच सीएम योगी की एक तस्वीर सामने आई है, जिस पर लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को नई टिहरी पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों से एक बार फिर कमल को वोट देने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और कहा कि जहां नहीं डूबे वहां भी पार्टी को दोनों भाई बहन डुबा रहे।
इसी बीच सीएम योगी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर पर खड़े होकर सामने खड़े भीड़ का अभिवादन कर रहे है। इस तस्वीर को देखकर हेमेंद्र मालवीय नाम के यूजर ने लिखा कि वैसे कुछ दिन ही बचे है “अमृत काल” के! इरशाद खान ने लिखा कि “अच्छा चलता हूं दुआ में याद रखना”। चंदन प्रजापति नाम के यूजर ने लिखा कि तुम लोग रहो सपा के साथ, मैं अब जा रहा हूं गोरखपुर।
सोफी नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि मौसम की खराबी के कारण ये हवाई जहाज उड़ान नहीं भर सकता। विक्रांत जांगिड नाम के यूजर ने लिखा कि अब बाबा जी को शीघ्र से शीघ्र गोरखपुर जाना है अब लखनऊ में मन नहीं लगता है इनका। शायद इसीलिए।
संदीप कुमार नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि चुनाव आते ही हमारे नेता जी उड़नखटोले से उड़-उड़ कर जनता के बीच पहुंच जाते हैं। ऋषभ शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि बीजेपी के हैंडल से तस्वीर शेयर किया गया होता तो कुछ कैप्शन देते भी।
मोहम्मद नदीम सिद्दकी नाम के यूजर ने लिखा कि आइए एक सवारी एचएएल,पॉलीटेक्निक, चिनहट। ज्ञान प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि कैप्शन छोड़ो बिल्कुल यही जूते मेरे पास भी हैं। मैने तो सेल में लिया था।
