उदयपुर में हुए कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है। हत्याकांड के आरोपी रियाज की फोटो भाजपा नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि आरोपी के संबंध बीजेपी नेताओं के साथ है। इसके बाद से ही कांग्रेस नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं।
बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ तस्वीर वायरल : उदयपुर हत्याकांड मामले में आरोपी रियाज की कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। कुछ तस्वीरों में वह बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में दिखाई दे रहा है तो वहीं कुछ तस्वीरों में बीजेपी नेताओं के साथ खड़ा हुआ है। एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमें वह उदयपुर विधायक और नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया के साथ है।
कांग्रेस नेताओं ने घेरा : वायरल तस्वीर को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया पर कई तरह के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होता आया है।
यूजर्स के रिएक्शन : पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कमेंट किया कि यह कलाकार अपने वाला उदयपुर कांड का खूंखार आतंकी है। इसकी तस्वीर बीजेपी के पूर्व गृह मंत्री वर्तमान नेता प्रतिपक्ष कटारिया जी के साथ है और दूसरी तस्वीर में बीजेपी का पट्टा पहन रहा है। जांच एजेंसियों को गहनता से जांच करनी चाहिए, बीजेपी के इतने करीब होकर ये आतंकी कैसे बना।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी इस मसले पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उदयपुर का बीजेपी कनेक्शन, बीजेपी खामोश आखिर खामोश क्यों है? आप नेता नरेश बालियान ने कमेंट किया कि उदयपुर में भाजपा के जितने भी इवेंट हुए, उसमें भाजपा के ‘गला रेत प्रकोष्ठ’ अध्यक्ष रियाज हर मीटिंग में शामिल होता था और भाजपा नेताओं के इशारे पर हत्या का प्लान बनाता था।
गुलाब चंद कटारिया ने दिया यह बयान : बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया ने वायरल तस्वीर पर कहा कि फोटो खिंचवाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर लगता है मैं अपराधी हूं तो मेरे खिलाफ केस दर्ज किया जाए। उनकी ओर से कहा गया कि उन्होंने एमएलए के तौर पर काम किया है, उनके साथ अल्पसंख्यक लोग भी रहते हैं।