उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक व्यक्ति, जिसके हाथ में हथकड़ी लगी है, वह एक ठेके से शराब खरीदते दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, इस दौरान वहां PRD का एक जवान भी मौजूद है। इस तस्वीर को लेकर अब अब तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं, वहीं एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल हो रही है ये फोटो
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मारपीट के मामले में इंदल नाम के इस युवक का चालान किया था। जब उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था तो उसने पुलिसकर्मियों से शराब खरीदने की बात कही। पुलिसकर्मी उसे शराब खरीदवाने लगे, जिसकी फोटो किसी ने खींच ली और अब यह वायरल हो रही है। वायरल हो रही फोटो से जिले की पुलिस की किरकिरी हो रही है, एसपी दीक्षा शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
एसपी ने दिया जांच और कार्रवाई का आदेश
एसपी दीक्षा शर्मा ने कहा है कि फोटो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गये हैं। इस मामले में जो पुलिसकर्मी दोषी हैं, उसके विरुद्ध भी प्रारंभिक जांच की जा रही है। जल्द ही उसपर भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वायरल हो रही तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@archanasharmas6 यूजर न लिखा कि अपराधी के हाथ बंधे हैं, रस्सी पुलिस जी के हाथ में है और वह शराब कीदुकान पर खड़ा है। सच कितनी दरियादिल है हमारी यूपी पुलिस। @rishabhmanitrip यूजर ने लिखा कि ऐसा नहीं है कि पुलिस कस्टडी में सिर्फ जीप पलटती हो,अपराधी मारे जाते हों। हमीरपुर पुलिस कस्टडी में जब एक अपराधी का हलक सूखा तो उसे तर करने का भी इंतजाम किया गया।
राजेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि पीआरडी के जवान को आदेश कौन दिया शराब दिलाने के लिए? अपने मर्जी से तो गया नहीं वह ,उसके ऊपर का कोई अधिकारी आदेशित किया होगा। @Nvinpndey यूजर ने लिखा कि इसमें गलत क्या है, पीने का मन था तो पी लिया। सौब खान नाम के यूजर ने लिखा कि हथकड़ी में आरोपी को पुलिस कोर्ट ले जा रही थी, रास्ते में शायद प्यास लग गयी।