गुलमेहर विवाद पर सेलिब्रटी एक के बाद एक ट्वीट करते जा रहे हैं। गुलमेहर पर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के बाद रणदीप हुड्डा, योगेश्वर दत्त और उसके बाद बबीता फोगाट ने ट्वीट किया है। इसके बाद इस विवाद में जावेद अखतर ने ट्वीट किया जावेद अख्तर के ट्वीट के बाद पूरा फोगाट परिवार एक एक करके इस विवाद में ट्वीट करने लगा। महावीर फोगाट, रितू फोगाट, बबीता फोगाट, गीता फोगाट ने इस विवाद पर ट्वीट किया। अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा था कि, ‘अगर कम पढ़े लिखे खिलाड़ी और पहलवान किसी शहीद की बेटी को ट्रॉल करते हैं तो समझ में आता है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया।’ इसके बाद बबीता और महावीर फोगाट ने इस पर जवाब देते हुए ट्वीट किया साथ ही योगेश्वर ने भी इस ट्वीट पर जवाब दिया। सबको जावेद अख्तर के इशारों इशारों में अनपढ़ बताने पर नराजगी साफ नजर आई। उनके इस ट्वीट पर ट्वीटर पर भी काफी ट्वीट किए गए।
यहाँ उम्र बीत गयी देश को मेडल दिलाने में,
और वो एक पल नहीं लगाते अनपढ़ बताने में।@Javedakhtarjadu https://t.co/J4D7TuhBeZ— Mahavir Phogat (@MahabirPhogat) February 28, 2017
अपने आप को देश के प्रति समर्पण करने वाला व्यक्ति से ज्यादा ज्ञानी अपनी मातृभूमि पर कोई नहीं होता ।
जय हिंद।@Javedakhtarjadu https://t.co/J4D7TuhBeZ— Mahavir Phogat (@MahabirPhogat) February 28, 2017
मुझे लगता है इतने तमाचे लगने के बाद तो आपको समझ में आ ही गया होगा हरियाणा वाले क्या हैं?#proudharyanvi #proudindian ?? https://t.co/QfjhbcXN8a
— geeta phogat (@geeta_phogat) February 28, 2017
https://twitter.com/PhogatRitu/status/836581686217363456
I respect n admire him as a player was almost in tears when he got out at 293 but he was wrong when he trolled that young girl
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
कबीरदास जी कभी university नहीं गए किन्तु उनके व्यवहारिक ज्ञान?
"पढ़त गुनत रोगी भया, बढ़ा बहुत अभिमान
भीतर ताप जू जगत का, घड़ी न पड़ती सान"— Yogeshwar Dutt (मोदी का परिवार) (@DuttYogi) February 28, 2017
Jo bhi desh se gadari kre use fansi honi chaie chae koi bhi ho desh se upr kuch nhi #jaihind# https://t.co/jRDI1znCeh
— Yogeshwar Dutt (मोदी का परिवार) (@DuttYogi) February 28, 2017
@Javedakhtarjadu मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं। देशभक्ति किताबों से नहीं आती। https://t.co/CMs1O9EZgH
— Babita Phogat (Modi Ka Parivar) (@BabitaPhogat) February 28, 2017
ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली विश्वविद्यालय की लड़की गुरमेहर ने फेसबुक पर एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चलाया कि वो एबीवीपी से नहीं डरती जिसके जवाब में सहवाग ने ट्वीट किया था, ‘मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई है, मेरे बल्ले ने ऐसा किया।’ सहवाग ने गुरमेहर कौर की एक पुरानी तस्वीर का संदर्भ देते देते हुए ट्वीट किया था। इस तस्वीर में गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकड़ी हई है, जिस पर लिखा हुआ है, ‘मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, बल्कि युद्ध ने मारा है।’ वहीं योगेश्वर दत्त ने भी एक तस्वीर टि्वटर पर शेयर करके गुरमेहर कौर पर निशाना साधा था। इस तस्वीर में चार फोटों को मिलाकर एक कोलाज बनाया गया है। इसमें एक गुरमेहर की तख्ती वाली फोटो है, जिस पर लिखा है- पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा है, युद्ध ने मारा है। इसके साथ ही कोलाज में हिटलर, अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन और चिंकारा की तस्वीर है। कोलाज में हिटलर की फोटो पर लिखा है- यहूदियों को मैंने नहीं गैस ने मारा है। लादेन की फोटो पर लिखा है- मैंने लोगों को नहीं मारा, बम ने मारा है। चिंकारा की तस्वीर पर लिखा है- भाई ने मुझे नहीं मारा, बुलेट ने मारा है।
