गुलमेहर विवाद पर सेलिब्रटी एक के बाद एक ट्वीट करते जा रहे हैं। गुलमेहर पर वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट के बाद रणदीप हुड्डा, योगेश्वर दत्त और उसके बाद बबीता फोगाट ने ट्वीट किया है। इसके बाद इस विवाद में जावेद अखतर ने ट्वीट किया जावेद अख्तर के ट्वीट के बाद पूरा फोगाट परिवार एक एक करके इस विवाद में ट्वीट करने लगा। महावीर फोगाट, रितू फोगाट, बबीता फोगाट, गीता फोगाट ने इस विवाद पर ट्वीट किया। अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा था कि, ‘अगर कम पढ़े लिखे खिलाड़ी और पहलवान किसी शहीद की बेटी को ट्रॉल करते हैं तो समझ में आता है, लेकिन कुछ पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया।’ इसके बाद बबीता और महावीर फोगाट ने इस पर जवाब देते हुए ट्वीट किया साथ ही योगेश्वर ने भी इस ट्वीट पर जवाब दिया। सबको जावेद अख्तर के इशारों इशारों में अनपढ़ बताने पर नराजगी साफ नजर आई। उनके इस ट्वीट पर ट्वीटर पर भी काफी ट्वीट किए गए।

 

https://twitter.com/PhogatRitu/status/836581686217363456

ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली विश्वविद्यालय की लड़की गुरमेहर ने फेसबुक पर एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चलाया कि वो एबीवीपी से नहीं डरती जिसके जवाब में सहवाग ने ट्वीट किया था, ‘मैंने दो ट्रिपल सेंचुरी नहीं बनाई है, मेरे बल्ले ने ऐसा किया।’ सहवाग ने गुरमेहर कौर की एक पुरानी तस्वीर का संदर्भ देते देते हुए ट्वीट किया था। इस तस्वीर में गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकड़ी हई है, जिस पर लिखा हुआ है, ‘मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं, बल्कि युद्ध ने मारा है।’ वहीं योगेश्वर दत्त ने भी एक तस्वीर टि्वटर पर शेयर करके गुरमेहर कौर पर निशाना साधा था। इस तस्वीर में चार फोटों को मिलाकर एक कोलाज बनाया गया है। इसमें एक गुरमेहर की तख्ती वाली फोटो है, जिस पर लिखा है- पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा है, युद्ध ने मारा है। इसके साथ ही कोलाज में हिटलर, अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन और चिंकारा की तस्वीर है। कोलाज में हिटलर की फोटो पर लिखा है- यहूदियों को मैंने नहीं गैस ने मारा है। लादेन की फोटो पर लिखा है- मैंने लोगों को नहीं मारा, बम ने मारा है। चिंकारा की तस्वीर पर लिखा है- भाई ने मुझे नहीं मारा, बुलेट ने मारा है।