Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा दिल छू लेने वाला और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं — “जब वफादारी और समझदारी की बात आती है तो कुत्तों की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। वे अतुलनीय होते हैं।” इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक पालतू डॉगी अपनी मालकिन की जान बचाते हुए नजर आता है।

डॉगी ने इस तरह बचाई मालकिन की जान

वीडियो में दिखाया गया है कि महिला सड़क किनारे पेवमेंट पर बने कैफे जैसी किसी जगह पर कुर्सी पर बैठी होती है और पास में उसका पालतू डॉगी भी बैठा होता है। तभी अचानक डॉगी को कुछ अनहोनी का एहसास होता है। वह तेजी से उछलकर मालकिन की कुर्सी को धक्का देकर साइड में कर देता है। कुछ ही सेकंड बाद एक तेज रफ्तार कार उसी जगह आकर दीवार से धम्म से टकरा जाती है — जहां कुछ पल पहले महिला बैठी थी।

खूंटे से बंधी थी मां, बछड़ा ला-लाकर खाने को देने लगा भुट्टे, Viral Video देख यूजर्स हो गए भावुक, कहा – कितने प्यारे हैं दोनों

वीडियो देखकर हर कोई सन्न रह गया। लोगों का कहना है कि अगर डॉगी ने कुछ सेकंड की देरी की होती तो महिला की जान जा सकती थी। सोशल मीडिया पर लोग इस डॉगी की बहादुरी और सतर्कता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जबकि कुछ वीडियो को AI बता रहे हैं। हालांकि, वे भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि कुत्तों की वफादारी अतुलनीय होती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। हर कोई डॉगी की निष्ठा और सूझबूझ से प्रभावित है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा सच में होता है। कुत्ते कुछ सेकंड पहले ही अजीब चीज़ों को महसूस कर लेते हैं, इससे पहले कि वे असल में हों। मेरे दोस्त को भी ऐसा ही अनुभव हुआ है।”

प्लेटफॉर्म पर बड़ी टशन में रील बना रहा था लड़का, तभी लोको पायलट ने किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – एकदम सही

दूसरे यूजर ने कहा, “भाई आज के समय में तो वीडियो का पता ही नहीं है असली है या नकली।” तीसरे यूजर ने कहा, “मैडम को लेने यमराज आए थे, कुत्ते को दिखाई दे गए यमराज और उसने बचा लिया मैडम को।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह हकीकत में यमदूत को अगल बगल देखा होगा।”

बहरहाल, वीडियो की सत्यता की जनसत्ता स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं सका है। लेकिन यह वायरल क्लिप एक बार फिर यह साबित करती है कि पालतू जानवर केवल साथी नहीं, परिवार का हिस्सा होते हैं — जो अपने मालिक के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल सकते हैं।