Cute Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में रोजाना अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ क्लिप्स ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक महिला अपनी छोटी बिटिया को तैयार करने में लगी होती है। तभी अचानक उनका पालतू डॉगी उछलता-कूदता फ्रेम में आ जाता है और जो हरकत वह करता है, उसे देखकर हर कोई मुस्कुराए बिना नहीं रह पाता।
क्लिप लगवाने के लिए खड़ा हो गया डॉगी
वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है की शुरुआत में महिला अपनी बेटी के बाल संवार रही होती है। वो उसके बालों में सुंदर क्लिप लगा रही होती है। तभी पीछे से पालतू डॉगी आता है और बच्ची के बेहद पास पंजे उठाकर खड़ा हो जाता है। मानो वह भी तैयार होना चाहता है। ऐसे में महिला उसे भी वैसा ही क्लिप लगा देती है जैसे उसने अपनी बिटिया को लगाया होता है।
वीडियो के आखिर में डॉगी और छोटी बच्ची एक साथ कैमरे के लिए पोज करते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो शेयर हुआ, लोग तारीफों की बाढ़ ले आए। एक यूजर ने लिखा — “कुत्ते का प्यार सबसे सच्चा होता है, और यह वीडियो इसका सबसे खूबसूरत उदाहरण है।” दूसरे यूजर ने मजाक में कहा — “डॉगी कह रहा है — बिटिया को तैयार कर रही हो तो मुझे भी तैयार करो, आखिर मैं भी तुम्हारा ही बच्चा हूं।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
पालतु जानवरों का अपने मालिकों से जुड़ाव अक्सर देखा जाता है, लेकिन बच्चों के लिए उनकी खास भावना और भी ज्यादा प्यारी मानी जाती है। यह वीडियो यही साबित करता है कि जानवर सिर्फ पालतू नहीं होते, बल्कि परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। बच्चे और जानवर एक-दूसरे से जिस सहजता से जुड़ते हैं, वह किसी भी इंसानी रिश्ते से कम नहीं।
मुंबई से किडनैप हुई 4 साल की बच्ची को पुलिस ने बनारस से खोजा, माता-पिता से मिलते ही खिलाखिला उठी बिटिया
बहरहाल, यह वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं देता, बल्कि एक खूबसूरत मैसेज भी देता है — प्यार, मासूमियत और साथ… यही हर रिश्ते की असली पहचान है। यह छोटा-सा वीडियो सभी के दिन को बेहतर बनाने की क्षमता रखता है, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
