Pet Dog Attacks Owner: दुनिया में डॉग लवर्स की कमी नहीं है। कई सारे लोग अपने घर में कुत्ता पालते हैं और बच्चों की तरह उनका ख्याल रखते हैं। उनके लिए एक-एक सामान की व्यवस्था करते हैं। कभी तबीयत खराब हो जाए तो फटाक से डॉक्टर के पास लेकर पहुंच जाते हैं। कुत्ते भी अपनी मालिक के प्रति खूब वफादार रहते हैं। अपनी जान से ज्यादा वो मालिक की जान की परवाह करते हैं।

पालतु कुत्ते ने मालकिन पर किया अटैक

हालांकि, कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती हैं कि पालतू कुत्ते के अटैक से मालिक या उसके परिवार को किसी सदस्य की मौत हो गई या वो गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे ही एक हमले का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लैबराडॉर प्रजाति का एक कुत्ता अपनी मालकिन पर अटैक करता नजर आ रहा है।

पेड़ पर बैठा बंदर बरसाने लगा 500-500 के नोट, दौड़कर पहुंचे लोग और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – लगता है इसकी सैलरी आ गई

इंस्टाग्राम पर samacharplusofficial नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि पालतू कुत्ता अपने काउच पर सोया हुआ है। तभी उसकी मालकिन भी उसके पास कर आकर लेट जाती है। हालांकि, वो जैसे ही लेटती है कुत्ता तमतमाकर उठ जाता है और हमला कर देता है। वो मालकिन के चेहरे को काटने लगता है। इस बीच बचने के लिए वो हाथ-पैर मारते दिख रही है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। तीन लाख से अधिक यूजर्स ने रील को लाइक किया है। वीडियो देख यूजर्स के मन में कुत्ता पालने के लेकर खौफ बैठ गया है। उन्होंने कमेंट सेक्शन में हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

मां से बिछड़ गया था हाथी का बच्चा, घबराया हुआ मदद के लिए लोगों के पास पहुंचा, फिर… दिल को छू लेने वाला Video Viral

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “जब कुत्ता नींद में होता है तो कभी भी उन्हें अचानक जगाना नहीं चाहिए।” दूसरे यूजर ने कहा, “गहरी नींद में था। अचानक से कोई आंखों सामने आ गया इसलिए घबराकर अटैक कर दिया। महिला का ये तरीका गलत है।” तीसरे यूजर ने कहा, “उसने सोचा उसकी मछली चुराने आया है कोई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “कुत्ते को लगा कि ये मेरा खाना खा रही है इसलिए कुत्ते ने हमला किया।”