उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक शख्स गृह कलेश के बाद खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या करने जा रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची और फिल्मी अंदाज में दरवाजा तोड़कर फांसी लगाने जा रहे शख्स की जान बचाई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सहारनपुर का है मामला, पुलिस की तत्परता से बची जान
मामला सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थानाक्षेत्र का है, जहां गृह क्लेश के चलते एक शख्स ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाने जा रहा था। शख्स की पत्नी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। आनन-फानन में पुलिसकर्मी शख्स के घर पहुंचे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पैर से दरवाजा तोड़ा।
थोड़ी सी देरी से ना बच पाती शख्स की जान!
दरवाजा खुला तो शख्स फांसी के फंदे पर लटकने की तैयारी कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर काबू में किया और कमरे से बाहर लाए। उसे बैठाकर शांत कराया और समझाया। वीडियो देखने से साफ पता चल रहा है कि अगर पुलिस थोड़ी से देर से पहुंचती तो मुश्किल से ही शख्स की जान बच पाती।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही अच्छा सराहनीय कदम, समय से पहुंचकर एक किसी व्यक्ति की जान बचाई आपने, उसको अच्छे से समझाइए कि वह भविष्य में दोबारा ऐसा ना करे।’ शक्ति सिंह ने लिखा, ‘पति-पत्नी के झगड़े के बाद पति ने दरवाजा बंद कर आत्महत्या की कोशिश कर था,समय से पुलिस वाले पहुंचे दरवाजा तोड़कर जान बचाई है। गुड जॉब सहारनपुर पुलिस।’
अखिलेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यूपी पुलिस में ऐसे भी बहादुर सिपाही है जो कि आज के समय मे यूपी पुलिस की साख बचाए रखे हैं। ऐसे नौजवान सिपाही को हृदय से प्रणाम।’ एक अन्य ने लिखा, ‘बहुत ही सराहनीय कार्य, दोनों की पुलिस अफसरों ने तो इंस्पेक्टर दया की याद दिला दी है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लग तो ऐसे रहा है, जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो।’