पार्टी के दौरान कुछ लोग मस्ती में इतने गुम हो जाते हैं कि उन्हें किसी बात का एहसास ही नहीं होता। कई बार उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं कुछ लोगों के साथ तो बड़े हादसे भी हो जाते हैं। पोलैंड घूमने के लिए गए ब्रिटिश नागरिक के साथ ऐसा ही हुआ। एक पार्टी के दौरान ब्रिटिश टूरिस्ट में इतनी शराब पी ली कि उसकी मृत्यु हो गई।
90 मिनट में पी गया इतनी शराब
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्रिटिश नागरिक पोलैंड घूमने गया था। जहां उसने क्लब में 90 मिनट में 22 शॉट गटक लिए। इसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और वह बेहोश होकर क्लब में ही गिर पड़ा। ब्रिटिश नागरिक की ऐसी हालत देख वहां के लोगों को लगा कि शराब पीने की वजह से वह बेहोश हो गया है लेकिन बाद में पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई है।
इस खबर की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि शराब की मात्रा अधिक होने की वजह से उसे पॉइजनिंग हो गई और उसकी मृत्यु हो गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि पोलैंड घूमने गया ब्रिटिश नागरिक एक नाइट क्लब में गया था। 36 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक नाइट क्लब में इसलिए गया था क्योंकि उसे जानकारी मिली थी कि में फ्री एंट्री होती है।
क्लब गए ब्रिटिश नागरिक की वहां पर कुछ लोगों से दोस्ती हो गई और वह उन लोगों के बहकावे में आकर शराब पीने लगा। 90 मिनट के समय में 22 शॉट गटक गया। ज्यादा शराब पीने से बेसुध हुए ब्रिटिश टूरिस्ट के साथ वहां के कुछ लोगों ने बदतमीजी भरा व्यवहार किया। इस मामले में जांच कर रही पुलिस की ओर से बताया गया कि ब्रिटिश सृष्टि के खून में शराब कंटेंट मिला है और उसमें पॉइजनिंग मौजूद थी।
इस मामले में पुलिस ने 58 लोगों पर आरोप लगाया। जो उस समय क्लब में मौजूद थे। बहुत सारे लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों पर ब्रिटिश टूरिस्ट को अधिक शराब पीने के लिए मजबूर करना और लूटपाट का आरोप लगाया है।