Funny Instagram Reels: भारत के कई हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण कई जगह तो बच्चों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। लोग बाहर जाने से बच रहे हैं। वो घर में हीटर या ब्लोअर ऑन करके उसके पास दुबके रहना पसंद कर रहे हैं। कई लोग तो नहाने से भी बच रहे। कुछ लोगों को ठंड में नहाना बड़ा कठिन काम लगता है। खासकर ठंडे पानी से नहाना तो जंग जीतने जैसा महसूस होता है।

बिना सर्दी लगे नहाने का निंजा टेक्निक

ऐसे में एक शख्स ने ठंड में बिना सर्दी लगे नहाने का निंजा टेक्निक निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शख्स जिस तरह से नहाता दिख रहा है वो देख लोग लोटपोट हो रहे हैं। साथ ही कमेंट सेक्शन में शख्स के खुराफाती दिमाग की तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ये इश्क हाय…, कन्नोज में दो लड़कियों ने रचाई शादी, दोनों के रिश्ते की ऐसे हुई थी शरुआत, कहानी एकदम इंट्रेस्टिंग है

मनोरंजन के मकसद से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि खुले आंगन में शख्स नल के पास बैठा हुआ है, सामने बाल्टी रखी है, जिसमें पानी भरा है। वो मग से अपने ऊपर पानी उढ़ेल रहा है। हालांकि, उसने अपने शरीर पर प्लास्टिक का रैपर लपेट रखा है, जिससे पानी उसके शरीर पर नहीं लग रहा है।

यह भी पढ़ें – सर्दियों में पानी गर्म करने का शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, यूजर्स बोले – इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए ये तरकीब

वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लगातार 6-7 मग पानी अपने ऊपर डालता है फिर जो प्लास्टिक का कवर उसने पहन रखा है वो उतारता है और जाकर एक कंबल में दुबक जाता है। वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिया है। हालांकि, Jansatta.com स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अरे… जबरदस्त आईडिया है। अब नहाना आसान है सर्दी में।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसी ऐसी हरकतें देखकर लगता है कि हमारे देश में पागलों की कमी नहीं है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं रेनकोट पहन कर नहाना।”

पानी गर्म करने का देसी जुगाड़

गौरतलब है कि इनदिनों सोशल मीडिया सर्दियों से जुड़े मजेदार पोस्ट और वीडियो से भरा पड़ा है। एक वीडियो जो खूब वायरल हुआ था, उसमें एक शख्स ने पानी गर्म करने का ऐसा देसी जुगाड़ दिखाया था, जिसे देख लोग दंग रह गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…..