गुलाब जामुन खाना किसे पसंद नहीं होता? अगर गुलाब जामुन गरम हो तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। तमिलनाडु के कोयंबटूर एक फ़ूड ब्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खाने के लिए गुलाब जामुन खरीदा तो उसमें कीड़े मिले।

फूड ब्लॉगर ने चेन्नई के एक मशहूर दुकान से कुछ गुलाब जामुन खरीदा था। इंस्टाग्राम पर tn38_foodie द्वारा साझा किए गए वीडियो में गुलाब जामुन के ऊपर एक कीड़ा रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई, वीडियो देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फ़ूड ब्लॉगर ने चेन्नई के अशोक नगर मेट्रो स्टेशन, ज़फ़रखानपेट स्थित अड्यार आनंद भवन से इस गुलाब जामुन को खरीदा था। वीडियो शेयर कर लिखा गया कि “यहां रेंगने वाला कीड़ा भी मिलता है, बेहद निराशा हुई। अशोक नगर मेट्रो स्टेशन, ज़फरखानपेट, अशोक नगर, चेन्नई, तमिलनाडु 600083 पर खरीदा गया।”

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा ,’क्या आपको वायरल होने के लिए इसकी जरूरत पड़ी? कभी-कभी गलती हो जाती है, आप स्टोर पर जा सकते हैं और अपनी समस्या बता सकते हैं, यदि उन्होंने कार्रवाई नहीं की होती, तब ये तरीका अच्छा था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हो सकता है कि इन्होंने एक्सपायरी डेट को बदल दिया हो और बेचकर मुनाफ़ा कमाया हो।’

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गये इस वीडियो को लगभग 5 मिलियन लोगों ने देखा है। वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोग इसे गलती बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वायरल होने के लिए लोग तरह के स्टंट करते हैं। हालांकि गुलाब जामुन में कीड़े का होना वाकई चिंताजनक है। हमें हमेशा साफ़ सफाई वाली दुकानों से ही खाद्य पदार्थ लेना चाहिए।