आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके ट्वीट खूब वायरल होते हैं। वह सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल, फनी और सीख देने वाले वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने जूते बनाने वाली कंपनी नाइकी (Nike) का एक विज्ञापन ट्वीटर पर शेयर किया, जिसमें दो जूतों को एक स्टैंड पर ऐसे टांगा गया है कि ये इंसान के फेफड़ों की तरह दिखाई दे रहे हैं। इस ऐड की टैगलाइन है- ‘ये आपको जिंदा रखेंगे’। इस पर लोगों ने खूब कमेंट किये हैं। इतना ही नहीं यूजर्स के कमेंट पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
आनंद महिंद्रा ने शख्स से पूछा सवाल
एक यूजर ने फेफड़े जैसे दिखने वाले जूते की तस्वीर शेयर करने पर लिखा कि हां तो फेफड़े की जगह इसे ही लगा लेते हैं, ये तो स्मोकिंग करने से खराब भी नहीं होंगे। इस पर आनंद महिंद्रा ने जवाब देते हुए लिखा है कि कभी-कभी बेवजह मुस्कुरा भी लिया करो। एक यूजर ने लिखा कि आप भारत में सबसे धनी लोगों की लिस्ट में 73वें नंबर पर हैं, पहले पर कब आयेंगे? इस पर भी आनंद महिंद्रा ने जवाब दिया है।
आनंद महिंद्रा के जवाब
आनंद महिंद्रा ने यूजर्स के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि सच तो ये है कि सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा क्योंकि ये कभी मेरी ख़्वाहिश ही ना थी। सोशल मीडिया पर और भी लोग आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर टिप्पणी कर रहे हैं। आप नेता नरेश बालियान ने लिखा है कि आप जमीन से जुड़े हैं, आप सिर्फ देश के नही बल्कि दुनिया के इंसानों के दिल के अमीर हैं। पैसा कागज है, सादगी आपकी अमीरी है।
@AmbaniAyu यूजर ने लिखा कि सर, आप अपने लिए नहीं, देश के लिए दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनिए। अमीर बनना लक्ष्य नहीं मात्र एक पड़ाव है, जो बार-बार आते-जाते रहेगा। @its_gsb यूजर ने लिखा कि आपकी बनाई गाडियां भारत के प्रत्येक व्यक्ति को अमीर होने का आभास कराती हैं, आप भले ही 1 no पर ना हो किंतु आपको करोड़ों लोगों को अमीर होने का आभास कराया है। आनंद महिंद्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा कि बेवजह मुस्कुराएगी तो लोग पागल समझेंगे सर।
इससे पहले आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Twitter) ने तस्वीर शेयर की थी, जिसमें एक व्यक्ति फीफा वर्ल्ड कप देखते हुए सर्जरी करवा रहा था। व्यक्ति ने अपना ऑपरेशन मैच देखते हुए ही पूरा करवा लिया। इस तस्वीर को शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कहा था कि फीफा, आपको नहीं लगता कि यह जेंटलमैन किसी ट्रॉफी का हकदार है?’ बता दें कि जिस तस्वीर को आनंद महिंद्रा ने शेयर किया था वह पोलैंड की थी।