प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रही है। बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) ने इस तस्वीर को शेयर कर अपनी सरकार की तारीफ की है तो वहीं कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) ने इस फोटो पर चुटकी ली है। कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने वायरल फोटो (Viral Photo) पर तंज कसा तो सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट (Comment) करने लगे।

कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने कसा तंज

कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा,”तीन तिगाड़ा, हर बनता काम बिगाड़ा।” कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस फोटो पर कमेंट किया कि लाल आंख + कड़ी निंदा = सब जुमला है।

बीजेपी नेताओं ने यूं की तारीफ

बीजेपी नेता तेजिंदर पल सिंह बग्गा ने कमेंट किया कि उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस मुल्क की सरहद की निगेहबान ये आंखें। बीजेपी सांसद रविकिशन ने लिखा – नया भारत। एमपी के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने इस फोटो लिखा,”अखंड भारत के अभेद कवच।” बीजेपी नेता हीरेन्द्र कौसिक ने कमेंट किया,”कौन कहता है की युद्ध केवल हथियार और गोला-बारूद से लड़ा जाता है? एक कैमरा से भी दुश्मनों की नींदें उड़ाई जा सकती है। अरुण शर्मा द्वारा ली गई ये तस्वीर उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।” बीजेपी नेता सौरभ मरोडिया ने लिखा कि त्रिमूर्ति, देश की आन बान शान।

लोगों के रिएक्शन

एंकर रुबिका लियाक़त ने लिखा – तस्वीर। @neerajdubey नाम के एक ट्विटर यूजर ने रागिनी नायक के ट्वीट पर कमेंट किया कि काम बिगाड़ा नहीं बना दिया है। भारतीय सेना से शौर्य का सबूत मांगने की बजाय ये वीडियो देखिए और जय हिन्द बोलते रहिए। @MadhureshAmbar1 नाम के एक यूजर ने लिखा – इन तीन लोगों ने ही कांग्रेस को उखाड़ फेंका है। @onetiponehand_ नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”सही बात है, कांग्रेस को तो एकदम ही खत्म कर दिया है।

@meriteshkashyap नाम के एक यूजर द्वारा कांग्रेस नेत्री पर तंज कसते हुए लिखा कि दुख किसी ना किसी तरह प्रकट हो ही जाता है। दोनों ने मिलकर काम तो बिगाड़ा है सवाल है कि किसका? अगर किसी की स्थिति सबसे ज्यादा बिगड़ी है तो वह है कांग्रेस की। @RajputRahul93 नाम के एक यूजर ने लिखा कि तीन तिगाड़ा, कांग्रेस का कर दिया कबाड़ा। दिनेश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – आपने बिलकुल सही कहा, ये तीन ही लास्ट 8 साल से कांग्रेस के सभी काम बिगाड़ देते है।