कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिन्हें समझ पाना मुश्किल होता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें तारों के बीच एक स्कूटर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर स्कूटर तारों पहुंचा तो पहुंचा कैसे?
बताया जा रहा है कि यह वीडियो जम्मू का है और 18 जून को आई आंधी की वजह से स्कूटर हाई-टेंशन तारों में फंस गया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि स्कूटर इतनी खतरनाक जगह पर कैसे पहुंचा? बताया जा रहा है कि स्कूटर के ऊपर से वहां पहुंचने से काफी नुकसान भी हुआ है।
अब इस वीडियो को लेकर मीम्स बनाये जा रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर यूजर स्वातकट (@swatic12) ने लिखा, “बेटा स्कूटी कहीं सही जगह पर पार्क कर देना। दीदी: हांजी पापा! सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@dogesh_bhai ने लिखा, ‘कहीं ये काम पापा के परियों का तो नहीं है?’@nikhikhikhil_ यूजर ने लिखा कि पापा की परियां उड़ रही थीं, बीच में तार आ गए। एक यूजर ने लिखा कि जहां है स्कूटी, वह तो काफी सेफ जगह है। चोरी करने वालों की नानी याद आ जाएगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि स्कूटी वहां तक पहुंची कैसे?
नैना नाम की यूजर ने लिखा कि ये तो तूफ़ान का साइड इफेक्ट है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि अच्छा किया नहीं तो पुलिस वाले अंकल लेकर चले जाते। एक अन्य यूजर नेलिखा कि ये तो बड़े हेवी ड्राईवर निकले भाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि गाड़ी हमेशा उंचाई पर चलानी चाहिए। जमीन पर तो सब चलाते हैं।