उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ते। ट्वीट कर अखिलेश यादव सरकार की कमियों पर तंज कसते रहते हैं। अब अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की एक बस को धक्का मारने का वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने कसा तंज
अखिलेश यादव के ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि तो जनाब ये है उ.प्र. की ‘डबल इंजन’ बस? यहां भाजपा सरकार है मस्त, जनता बेबस! वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सरकार बस बीच रास्ते में खड़ी है और कुछ लोग उसे धक्का मारते दिखाई दे रहे हैं। अखिलेश यादव ने इसी वीडियो के जरिये सरकार परतंज कसा है।
अखिलेश के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग भी अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @K29690738Nitesh यूजर ने लिखा कि शायद पूर्व मुख्यमंत्री जी आप के पास अनुभव की कमी है। गाड़ी या कोई मशीन कहीं कभी खराब हो सकती हैं। जिसकों ठीक करनें में जनता अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहीं हैं और आप केवल एसी में बैठ कर टवीट्। कैसें समाजवादी हैं? एक यूजर ने लिखा कि अखिलेश जी भविष्य मे कभी भी जब आपकी सरकार यदि बनेगी तो जो तस्वीरें आप आजकल शेयर करते रहते हैं, ऐसी तस्वीरें उस वक्त के विपक्ष के लोग शेयर कर पूछेंगे सवाल तो आपका क्या उत्तर होगा?
@scribe9104 यूजर ने लिखा कि इस तरह के छोटे-मोटे वीडियो अपनी पार्टी के हैंडल या समर्थकों से ट्वीट कराइए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी। आपको बड़े मुद्दे उठाने चाहिए। ये आपके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। @jogi_goswami यूजर ने लिखा कि रोडवेज का हाल तो पुरानी सरकारों में भी ऐसा ही था और नई सरकारों में भी ऐसा ही है। रोडवेज की कभी सूरत चेंज हुई नहीं रोडवेज बस से पहले भी खटारा थी और आज भी खटारा हैं।
अखिलेश यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है वो कहां का है, इससे जुड़ी जानकारी तो नहीं मिल सकी है लेकिन उत्तर प्रदेश के सरकारी बसों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जहां यात्री बसों को धक्का लगाते हुए देखे जा चुके हैं। इतना ही नहीं, कुछ बसों की बेहद खराब हालात के बावजूद उन्हें सड़क पर यात्रियों के दौडाया गया, इससे सरकार की काफी किरकिरी हो हो चुकी है।