प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर विवादित टिप्पणी करने के बाद चर्चा में आए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक दिन पहले ही असम पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर केस दर्ज किया था। पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया गया तो सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं, आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए।

असम पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर में होने वाले कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे पवन खेड़ा को दिल्ली और वोट पर असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठने वाले थे, इससे पहले पुलिस ने उन्हें फ्लाइट में बैठने ही नहीं दिया। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं के साथ पवन खेड़ा फ्लाइट के पास ही धरने पर बैठ गए। हंगामे के बीच असम पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया।

कांग्रेस नेताओं ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा,”मोदी का अडानी प्रेम सिर चढ़ के बोल रहा है। अपनी पुलिस के बल पर कब तक देश चलाइएगा? पवन खेड़ा को गिरफ़्तार करना आपकी बौखलाहट और डर दिखाता है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर अपशब्दों पर एक्शन लेना है तो पहले नरेंद्र मोदी जी की गिरफ़्तारी हो। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कमेंट किया- वाह रे डरपोक तानाशाह, पवन खेड़ा जी की गिरफ्तारी तानाशाह के शासन का एक और काला अध्याय है। सत्ता का मतलब जनता के हितों में काम करना होता है न कि विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कमेंट किया कि ये आपातकाल और तानाशाही नहीं तो क्या है? मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा,”जिस तरह से पवन खेड़ा जी को झूठ बोलकर फ्लाइट से नीचे उतारा गया और अब ये डी-प्लेन करने की बात कह रहे हैं। यह पूरी तरह से नियम-कानून, संविधान के खिलाफ है और इसीलिए हम पवन खेड़ा जी के साथ यहां बैठे हैं।”

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम मोदी पर यूं कसा तंज

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सवाल किया,”सिर्फ़ गिरफ़्तार ? Encounter क्यों नहीं परम आदरणीय नरेंद्र मोदी?” @AshwaniPaliwal9 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- बादशाह चाहें तो किसी विधवा का अपमान कर दें। किसी के सरनेम पर कटाक्ष कर दें, चाहें किसी को दीदी ओ दीदी कह दें, चाहें किसी पूर्व PM का अपमान कर दें लेकिन मज़ाल है जो कोई बादशाह पर तंज कसे या कोई टिप्पणी कर दे। लोकतंत्र के सपने देखना बन्द कर दीजिए, अमृत काल मे आपका स्वागत है।