सांप और नेवले की दुश्मनी को लेकर कई किस्से हमारे समाज में बड़े-बूढ़ों की ओर से कहे जाते हैं। हर कोई जानता है कि जब सांप और नेवला आमने-सामने होते हैं तो उनका युद्ध देखने लायक होता है। उस लड़ाई को हर कोई देखना चाहता है। सांप को अगर कोई टक्कर देता है तो वह नेवला ही है। सांप और नेवला एक-दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं। इनकी लड़ाई का एक नजारा बिहार की राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला है।
पटना एयरपोर्ट बना जंग का मैदान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें नेवलों का ग्रुप एक सांप पर हमला करता दिख रहा है। यह वीडियो पटना एयरपोर्ट का है। वीडियो में नेवले टैक्सीवे के पास सांप से भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में सांप तीन नेवलों में से एक पर हमला करता हुआ दिखाई देता है। नेवला अपनी जगह पर खड़ा दिखाई देता है, जबकि बाकी दो नेवले युद्ध के मैदान में दिखाई देते हैं और सांप को घेर लेते हैं। सांप वापस लड़ने के लिए अपना फन उठाता है, लेकिन नेवले डरते हुए दिखाई देते हैं। इस दुश्मनी का टकराव खुल्लम खुल्ला देखने को मिल रहा है।
लोगों के रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा है कि वीडियो में नीतीश vs लालू, तेजस्वी, तेजप्रताप। एक अन्य यूजर ने कहा है, “नाजा-नाजा के लिए दुख हो रहा है।” एक व्यक्ति ने लिखा है- इसके आगे क्या हुआ जीता कौन? अरविंद त्रिपाठी नाम के व्यक्ति ने लिखा, “यह कहीं आस्तीन का सांप तो नहीं कुचला जा रहा।”
सांप और नेवले की दुश्मनी के पीछे की क्या है वजह?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सांप और नेवले की दुश्मनी प्रकृति की ही देन है। कहा जाता है कि सांप और नेवला प्राकृतिक वृत्ति (Natural Instinct) होता है जो दोनों को एक दूसरे का दुश्मन बना देता है। कई तरह के सांप नेवले के बच्चों को अपना भेजन बना लेते हैं और बेहद छोटे बच्चों पर तब हमला कर देते हैं, जब मादा नेवला उस वक्त वहां ना मौजूद है। ये भी एक कारण है कि नेवले सांपों से खुद को और बच्चों को बचाने के लिए हमला कर देते हैं। साथ ही इस दुश्मनी को फूड चेन का पार्ट भी कहा जाता है।